Patrika Bulletin 1 August : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news-jaipur-news-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

105
Patrika Bulletin 1 August : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news-jaipur-news-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

Patrika Bulletin 1 August : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news-jaipur-news-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

खबरें आपके काम की – राजस्थान में कोरोना के एक्टिव केस 2000 के पार (2039), मिले 243 नए कोरोना संक्रमित, जयपुर में सबसे ज्यादा 57
– केरल के त्रिशूर में संदिग्ध मंकीपॉक्स पीड़ित की मौत, यूएई में कराई थी जांच. स्वदेश लौटने के बाद मौत, करेल सरकार का जांच का आदेश
– दानें, जुकाम और बुखार है तो तुरंत जांच कराएं और रोगी से दूरी बनाएं, क्योंकि 19 दिन में 75 देशों में फैल गया है मंकी पॉक्स
– अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन एक बार फिर से कोरोना संक्रमित, पांच दिन आइसोलेशन में रहेंगे
– एसएमएस समेत प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सुरक्षा के लिहाज से 12 जगह लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
– मानसून के दौरान बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जयपुर जिले में 22 इंसीडेंट कमांडर तैनात
– जयपुर एयरपोर्ट पर डीआरआइ ने एक यात्री से ढाई किलो सोना पकड़ा, कीमत एक करोड़ 30 लाख रुपए
– बड़ी सादड़ी-मावली-उदयपुर ब्रॉडगेज का उद्घाटन, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान चित्तौड़गढ़ रेलेव स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास
– उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद निलंबित किए गए पुलिस के अतिरिक्त अधीक्षक राजेश भारद्वाज जांच के बाद बहाल
– लद्दाख में द्रास पॉइंट 5140 का नाम अब होगा गन हिल, करगिल युद्ध के दौरान इस चोटी को जीतने के लिए गनर्स के सर्वोच्च बलिदान की याद में दिया गया नाम
– आइएसआइएस कनेक्शन की पड़ताल के लिए नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने छह राज्यों में 13 स्थानों पर मारे छापे, कई संदिग्ध हिरासत में
– तमिलनाडु कैडर के आइपीएस संजय अरोड़ा दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर होंगे, वे राकेश अस्थाना की जगह लेंगे
– बाहुबली धनंजय सिंह उत्तर प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के महासचिव बनाए गए
– महाराष्ट्र के औरगंबाद स्थित विश्व धरोहर स्थल एलोरा की गुफा में सैलानियों के लिए हाइड्रोलिक लिफ्ट जल्द लगेगी
– पंजाब के मेलरकोटला जिले में आम आदमी पार्टी के पार्षद मोहम्मत अकबर की गोली मार कर हत्या, पिछले साल उनेक भाई अनवर की भी गोली मार कर हत्या कर दी गई थी
– नेपाल में 5.5 तीव्रता का भूकम्प, बिहार तक लगे झटके, जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं
– सऊदी अरब की राजधानी रियाद में मिला खुदाई में मिला 8000 साल पुराना मंदिर
– अंतरिक्ष से अनियंत्रित हुआ 21 टन का चीनी रॉकेट हिंद महासागर में गिरा
– राष्ट्रमंडल खेलों में भारत्तोलन में भारत का लगातार दूसरे दिन धमाका, 19 साल के जेरेमी लालरिनुंगा ने जीता गोल्ड मेडल, महिला क्रिकेट टी-20 में भारत ने दी पाकिस्तान को 8 विकेट से मात
– प्रदेश के आयुष कॉलेजों में रिवेल्यूशन सिस्टम खत्म, सत्र 2012-22 में प्रवेश लेने वालों पर लागू होगी नई व्यवस्था
– गार्गी पुरस्कारों के लिए छात्राएं कर सकेंगी 31 अगस्त तक आवेदन
– राज्य के सहकारिता विभाग में 500 कार्मिकों की भर्ती होगी, विभाग की प्रमुख सचिव श्रेया गुहा ने दी जानकारी
– मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने मेडिकल कॉलेजों में रिक्त पड़ी 748 सीटों को भरने के लिए अंक योग्यता का मापदंड हटाने का फैसला किया

– इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट को पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश का कॉमन एडमिशन टेस्ट 27 नवंबर को, आवेदन 3 अगस्त से
– एम्स राजकोट में फैकल्टी के 82 पद भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 30 दिन के भीतर करने होंगे
– पंजाब लोक सेवा आयोग की अनुभाग अधिकारी के 66 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 अगस्त
– मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ड्राफ्ट्समैन आदि के 2557 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 अगस्त



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News