Parliament Security Breach | संसद की सुरक्षा में चूक पर तगड़ा एक्शन ! लोकसभा सचिवालय ने 8 कर्मियों को किया 'सस्पेंड' | Navabharat (नवभारत) h3>
नई दिल्ली: संसद (Parliament Security Breach) में स्मोक अटैक की जांच को लेकर मिली बड़ी खबर के अनुसार सुरक्षा के लिए जिम्मेदार 8 कर्मियों को निलंबित किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार संसद पर हुए स्मोक हमले में लोकसभा सचिवालय ने सुरक्षा चूक के लिए जिम्मेदार 8 कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीँ सूत्रों के मुताबिक और अधिक लोगों पर कार्रवाई हो सकती है।
Lok Sabha Secretariat has suspended total eight security personnel in yesterday’s security breach incident.
— ANI (@ANI) December 14, 2023
Lok Sabha Secretariat suspends seven personnel for yesterday’s security lapse incident pic.twitter.com/02FIvBimBW
— ANI (@ANI) December 14, 2023
निलंबित किए गए लोगों की पहचान रामपाल, अरविंद, वीर दास, गणेश, अनिल, प्रदीप, विमित और नरेंद्र के रूप में की गई है। संसद पर 2001 में किए गए आतंकी हमले की बरसी के दिन बुधवार को, सुरक्षा में सेंधमारी की बड़ी घटना उस वक्त सामने आई जब लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए और ‘केन’ के जरिये पीले रंग का धुआं फैला दिया। घटना के तत्काल बाद दोनों को पकड़ लिया गया।
इस घटना के कुछ देर बाद ही पीले और लाल रंग का धुआं छोड़ने वाली ‘केन’ लेकर संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करने वाले एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया गया। सदन में कूदने वाले दोनों व्यक्तियों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन डी. के रूप में हुई है। संसद भवन के बाहर से गिरफ्तार किए गए दो लोगों की पहचान हरियाणा के जींद जिले के गांव घासो खुर्द की निवासी नीलम (42) और लातूर (महाराष्ट्र) के निवासी अमोल शिंदे (25) के रूप में हुई है।
गौरतलब है कि बीते 13 दिसंबर को सुरक्षा उल्लंघन की घटना के बाद आज संसद में सुरक्षा बढ़ा दी गई। अब यहाँ के मकर द्वार से केवल सांसदों को ही संसद भवन में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है और भवन में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों के जूते उतरवाकर भी उनकी गहन जांच हो रही है।
दिल्ली पुलिस गिरफ्तार इन आरोपी अमोल, नीलम, सागर शर्मा और मनोरंजन को आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस इन आरोपियों की रिमांड भी मांगेगी।
बताते चलें की दिल्ली पुलिस ने अब तक इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि इन आरोपियों को पनाह देने वाले विक्की शर्मा और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में इन आरोपियों के साथी ललित झा की तलाश कर रही है। दरअसल ललित झा ही वही शख्स है जो कि संसद के बाहर स्मोक कैंडल अटैक के दौरान इस पूरी घटना का वीडियो बना रहा था।
यह भी पढ़ें