पेरिस से मुंबई आ रही फ्लाइट में बड़ा हादसा होने से टला

171

फ्रांस की राजधानी पेरिस से मुंबई आ रही  A340 फ्लाइट में बड़ा हादसा होने से टल गया है और सभी यात्री सुरक्षित हैं। दरअसल, आपातकालीन स्थिति को देखते हुए फ्लाइट को ईरान में उतारा गया. इसके बाद कुछ तकनीकी समस्या का निपटारा होने के बाद ‘जून’ एयरबस A340 विमान को कुछ घंटो में ईरान से मुंबई के लिए रवाना किया गया.

airplane -

बता दे कि ये हादसा बुधवार को हुआ था. A340  फ्लाइट में सफर कर रहे सभी यात्रियों को ईरान के अधिकारियों द्वारा सुविधाएं दी गई है. बता दें कि अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी यात्री सुरक्षित है. एयर फ्रांस ने बताया कि यात्रियों को अन्य विमानन कंपनी द्वारा मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया, साथ ही स्थानीय मरम्मत दल को बुलाया गया था, जिन्होंने फ्लाइट की जांच कर उसे दुबई में ‘अल मकतूम अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे’ पर भेज दिया.

विमानन कंपनी ‘जून’ ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उडान सख्या एएफ218 को वेंटिलेशन सकिर्ट में खराबी के कारण फ्लाईट को ईरान में उतारा गया था.