Paris Olympics Day 5 Roundup: पांचवे दिन किसने भारत को मेडल के करीब पहुंचाया और किसने किया निराश? बैडमिंटन खिलाड़ी चमके

4
Paris Olympics Day 5 Roundup: पांचवे दिन किसने भारत को मेडल के करीब पहुंचाया और किसने किया निराश? बैडमिंटन खिलाड़ी चमके
Advertising
Advertising


Paris Olympics Day 5 Roundup: पांचवे दिन किसने भारत को मेडल के करीब पहुंचाया और किसने किया निराश? बैडमिंटन खिलाड़ी चमके

भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने बुधवार को पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। जबकि देश के खिलाड़ियों ने बैडमिंटन, तीरंदाजी, टेबल टेनिस और मुक्केबाजी की स्पर्धाओं में अगले दौर में प्रवेश किया। तीरंदाज दीपिका कुमारी दो मुकाबले जीतकर पेरिस ओलंपिक महिला व्यक्तिगत वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल प्रवेश किया, जबकिपुरुष वर्ग में देश के सबसे अनुभवी तीरंदाज तरुणदीप रॉय अंतिम 64 दौर से आगे नहीं बढ़ पाए।

Advertising

निशानेबाज कुसाले फाइनल में, ऐश्वर्य चूके : कुसाले ने जहां फाइनल के लिए क्वालीफाई किया वहीं ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर चूक गए। कुसाले क्वालीफाइंग दौर में 590 (38 एक्स ) का स्कोर करके सातवें स्थान पर रहे। वहीं ऐश्वर्य प्रताप 589 (33 एक्स) का स्कोर करके 11वें स्थान पर रहे। शीर्ष आठ निशानेबाज ही फाइनल के लिये क्वालीफाई करते हैं। स्पर्धा का फाइनल गुरुवार को खेला जाएगा। पिछले साल हांगझोउ एशियाई खेलों में इस स्पर्धा में कुसाले, ऐश्वर्य प्रताप और अखिल श्योराण ने टीम वर्ग का स्वर्ण पदक जीता था। कुसाले कोल्हापूर में तेजस्विनी सावंत के मार्गदर्शन में अभ्यास करते हैं। वह पिछले साल एशियाई खेलों में इस स्पर्धा के व्यक्तिगत वर्ग में चौथे स्थान पर रहे थे।

मुक्केबाज लवलीना पदक जीतने के करीब

टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (75 किलो ) ने अपने पहले मुकाबले में नॉर्वे की सुन्निवा होफ्स्टाड को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। लवलीना ने टोक्यो में 69 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीता था। हालांकि यह इतना आसान नहीं होगा क्योंकि अब उनका सामना चार अगस्त को शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन की लि कियान से होगा। इस मुकाबले में जीत से लवलीना का कम से कम कांस्य पदक सुनिश्चित हो जाएगा।

Advertising

प्रीति पवार को हालांकि प्री क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। मंगलवार देर रात प्रीति ने महिलाओं के 54 किग्रा प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कोलंबिया की पैन अमेरिकन खेलों की चैंपियन और विश्व रजत पदक विजेता येनी मार्सेला एरियास को कड़ी चुनौती दी लेकिन इसके बावजूद उन्हें 2-3 के विभाजित फैसले से हार का सामना करना पड़ा।

सेन और सिंधु एकल प्री क्वार्टरफाइनल में :

भारतीय बैडमिंटन के स्टार लक्ष्य सेन और पी वी सिंधू ने अपने-अपने मुकाबले शानदार ढंग से जीतकर एकल प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू ने एस्तोनिया की क्रिस्टीन कूबा को 33 मिनट तक चले एकतरफा मुकाबले में 21-5, 21-10 से हराया। रियो ओलंपिक में रजत और टोक्यो में कांस्य पदक जीतने वाली सिंधु दुनिया की नौवे नंबर की खिलाड़ी चीन की ही बिंगजियाओ से खेल सकती है जिसके खिलाफ वह 11 बार हारी और नौ बार जीती हैं।

वहीं विश्व चैम्पियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता अलमोड़ा के तेईस वर्ष के लक्ष्य ने दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को 50 मिनट में 21-18, 21-12 से मात दी। लक्ष्य का सामना प्री क्वार्टर फाइनल में हमवतन एच एस प्रणय से हो सकता है जो आखिरी ग्रुप मैच में वियतनाम के ली डुक फाट से खेलेंगे।

Advertising

सिंधु ने मनु के लिए लिखा इमोशनल मैसेज, स्पेशल क्लब में शामिल होने पर दी बधाई

अनुभवी तीरंदाज दीपिका प्री क्वार्टर फाइनल में-

भारत की अनुभवी तीरंदाज दीपिका कुमारी ने लगातार दो मुकाबले जीतकर महिला व्यक्तिगत वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल प्रवेश कर लिया। अब उनका सामना प्री क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की मिशेले क्रोपेन से होगा।

टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला प्री क्वार्टर फाइनल में :

श्रीजा अकुला ने सिंगापुर की जियान झेंग को 51 मिनट तक कड़े मुकाबले में 4-2 से हराकर टेबल टेनिस महिला एकल स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। अपने 26वें जन्मदिन पर श्रीजा ने 9 . 11, 12 . 10, 11 . 4, 11 . 5, 10. 12, 12 . 10 से जीत दर्ज की। श्रीजा का सामना अब चीन की नंबर एक खिलाड़ी सुन यिंगशा से होगा ।

Advertising

इससे पहले मनिका बत्रा ने अंतिम 16 में जगह बनाई थी। भारतीय टेबल टेनिस के इतिहास में यह पहली बार हुआ है। हालांकि मनिका बत्रा बुधवार को पेरिस ओलंपिक टेबल टेनिस महिला एकल स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में जापान की मियू हिरानो से 1-4 से हारकर बाहर हो गईं।

घुड़सवारी में अनुष अग्रवाला व्यक्तिगत ड्रेसेज में पदक की दौड़ से बाहर हुए:

भारत के अनुष अग्रवाला ओलंपिक घुड़सवारी के व्यक्तिगत ड्रेसेज में अपने ग्रुप में 66.444 अंक के साथ नौवें स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूके।



Source link

Advertising