Panna News: कलेक्‍टर से शिकायत करना पड़ा भारी, रोजगार सहायक ने सरपंच पति को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल

10
Panna News: कलेक्‍टर से शिकायत करना पड़ा भारी, रोजगार सहायक ने सरपंच पति को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल


Panna News: कलेक्‍टर से शिकायत करना पड़ा भारी, रोजगार सहायक ने सरपंच पति को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल

पन्‍ना: मध्‍य प्रदेश के पन्ना जिले की कुछ ग्राम पंचायतों में अनियमितता मनमानी तानाशाही और भ्रष्टाचार इस कदर हावी हो चुका है कि शिकायत करने वालों को धमकियों और मारपीट का भी सामना करना पड़ जाता है। रोजगार सहायक के कारनामों की कलेक्टर से शिकायत करने पर रोजगार सहायक ने सरपंच पति के साथ मारपीट कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, मामला अजयगढ़ जनपद के ग्राम पंचायत नंदनपुर का है। जहां ग्राम सभा के लिए तमाम अधिकारी जनप्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण पंचायत भवन में मौजूद थे, जैसे ही आदिवासी सरपंच शिवकली गौंड़ अपने पति श्यामलाल गौंड़ के साथ पंचायत भवन पहुंची तो बाहर खड़े रोजगार सहायक सुरेंद्र और उसके साथियों ने गाली गलौज शुरू कर दी। सरपंच और उसके पति ने रोकने की कोशिश की तो सरपंच के पति श्यामलाल गौंड़ को पंचायत भवन के सामने पटक-पटक कर पीटा, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया।

पीड़ि‍त सरपंच पति ने मामले की शिकायत धरमपुर थाना में की गई है। पुलिस ने मारपीट करने वाले रोजगार सहायक के खिलाफ एससी एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Gadar-2: सिनेमा हॉल में मच गया ‘गदर’, सीट को लेकर जमकर चले लात-घूंसे, देख‍िए Video



Source link