PAK vs NZ Semi-Final: 1992, 1999 और 2007 में न्यूजीलैंड को मिली थी हार, पाकिस्तान से सबका बदला लेंगे विलियमसन!

213
PAK vs NZ Semi-Final: 1992, 1999 और 2007 में न्यूजीलैंड को मिली थी हार, पाकिस्तान से सबका बदला लेंगे विलियमसन!


PAK vs NZ Semi-Final: 1992, 1999 और 2007 में न्यूजीलैंड को मिली थी हार, पाकिस्तान से सबका बदला लेंगे विलियमसन!

सिडनी: न्यूजीलैंड की टीम आज टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में उतरेगी तो उसका सामना न सिर्फ पाकिस्तान से होगा बल्कि उसके सामने आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का इतिहास से भी होगा, जहां ज्यादातर मौकों पर उसे नाकामी ही मिली है। न्यूजीलैंड की टीम कागजों पर भले ही बहुत मजबूत नजर आती हो लेकिन उसे अप्रत्याशित परिणाम देने वाले पाकिस्तान का सामना करने पर इतिहास को भी धत्ता बताना होगा। पाकिस्तान का सेमीफाइनल तक का सफर उतार-चढ़ाव वाला रहा लेकिन न्यूजीलैंड ने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और आयरलैंड को हराकर ग्रुप-1 में टॉप पर रहकर अंतिम चार में जगह बनाई।

1992 की टक्कर चर्चा में
अब यह इतिहास दोहराने जैसा लग रहा है क्योंकि पाकिस्तान 1992 के वनडे वर्ल्ड कप में बमुश्किल सेमीफाइनल में पहुंच पाया था जहां उसने न्यूजीलैंड को हराया और आखिर में खिताब जीता। पिछला इतिहास पाकिस्तान के पक्ष में है क्योंकि इससे पहले जब भी उसने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का सामना किया तब उसने जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने 1992, 1999 के वनडे वर्ल्ड कप और 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था।

सात वर्षों में गवाएं तीन फाइनल
यह बात भी किसी से छुपी नहीं है कि न्यूजीलैंड सीमित ओवरों के टूर्नामेंट के बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। उसने पिछले चार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई लेकिन कभी खिताब नहीं जीत पाया। न्यूजीलैंड की टीम ने सात वर्षों में तीन वर्ल्ड कप फाइनल (2015 और 2019 में वनडे और 2021 में टी20) गंवाए हैं।

पाक ओपनर्स की बढ़ेंगी मुश्किलें
केन विलियमसन की अगुआई वाली टीम पाकिस्तान को शुरू में झटके देकर दबाव बनाने की कोशिश करेगी। पाकिस्तान के बल्लेबाज अभी तक रन बनाने के लिए जूझते रहे हैं। कप्तान बाबर रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं जबकि मोहम्मद रिजवान भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। यहां तक कि बांग्लादेश के खिलाफ 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्हें संघर्ष करना पड़ा था। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी फिर से उसी मैदान पर लौटेंगे जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के टॉप आर्डर को थर्रा दिया था।

पाक का पेस भी धारदार अटैक
संयोग से पाकिस्तान का मजबूत पक्ष भी उसकी गेंदबाजी है। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों में डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स और कप्तान विलियमसन अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान को साबित करना होगा कि सेमीफाइनल तक का उसका सफर महज संयोग नहीं था। उसके लिए तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ की भूमिका अहम होगी।

आईसीसी रैंकिंग्स:

  • पाकिस्तान- 4
  • न्यूजीलैंड- 5

न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान हेड टू हेड

  • कुल मैच – 28
  • न्यूजीलैंड – 11
  • पाकिस्तान – 17

नंबर्स गेम::

  • 3 तीसरी बार आईसीसी वर्ल्ड कप (टी20 और 50 ओवर्स) का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर। इससे ज्यादा चार बार ‘द ओवल’ और ओल्ड ट्रेफोर्ड पर ही वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए हैं
  • 5.93 के रन रेट से पाकिस्तान ने पावरप्ले में रन बनाए हैं इस वर्ल्ड कप में। टूर्नामेंट के सुपर-12 स्टेज में पावरप्ले में इससे खराब रन रेट सिर्फ जिंबाब्वे और नीदरलैंड्स का रहा है

संभावित प्लेइंग XI:
न्यूजीलैंड: फिन एलन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्युसन
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ

T20 World Cup: कोहली की तरह बाबर आजम का बुरा वक्त भी निकल जाएगा, अगर मान ली बाबा बांगड़ की ये बातnavbharat times -IND vs PAK Final: भारत और पाकिस्तान में होगी फाइनल जंग! ये 4 पॉइंट्स कर रहे महामुकाबले का इशाराnavbharat times -T20 World Cup: पाकिस्तान को ‘खैरात’ में मिली सेमीफाइनल में जगह तो इतराए शोएब अख्तर, साउथ अफ्रीका का उड़ाया मजाक



Source link