Opinion: ना ठीक से हिंदी आती है न अंग्रेजी, प्यार की भाषा से दिल चुरा रहे छोटे भाईजान अब्दू रोजिक

260
Opinion: ना ठीक से हिंदी आती है न अंग्रेजी, प्यार की भाषा से दिल चुरा रहे छोटे भाईजान अब्दू रोजिक

Opinion: ना ठीक से हिंदी आती है न अंग्रेजी, प्यार की भाषा से दिल चुरा रहे छोटे भाईजान अब्दू रोजिक

‘बिग बॉस’ टीवी का एक ऐसा रियलिटी शो है, जो हर साल उतनी ही एक्साइटमेंट लेकर आता है। ये शो इतना शानदार है कि पूरा देश इसके इंतजार में पलकें बिछाए बैठा रहता है। लेकिन जिस तरह से एक मकान उसमें रहनेवाले लोगों से घर बनता है। ठीक उसी तरह से बिग बॉस का शो भी सिर्फ और सिर्फ इसके कंटेस्टेंट्स से ही अपना लेवल बनाता है। अगर आप एक सच्चे और असली बिग बॉस के फैन या एनालिटिक हैं, तो आप एक बात बड़ी आसानी से समझ जाएंगे कि शो को कौन जीतेगा और इसके टॉप 5 कौन होंगे। क्योंकि ये तो पहले एपिसोड के बाद ही पता चल जाता है। हां, एक बार और रिपीट कर रही हूं ‘अगर आप सच्चे और पक्के फैन होंगे तो ही समझ पाएंगे।’

अब्दू तो बस एक ही है..
हर सीजन में तरह-तरह के कंटेस्टेंटेस आते हैं। कुछ विनर मैटेरियल होते हैं तो कुछ फन लविंग। इनमें से कुछ मन बहलाने वाले होते हैं तो कुछ बस दिल जीतनेवाले। इस बार के सीजन को देखते हुए आपने इन लोगों को कैटेगराइज तो कर ही लिया होगा! जी हां! मैंने भी कर लिया है और ऐसा किया है कि शायद कोई भी बिना इस बात में हामी भरे रह ही नहीं सकता। तो इस बार को सबसे चहीता और प्यारा कंटेस्टेंट है अब्दू रोजिक (Abdu Rozik), जो कि एक सोशल मीडिया सेंसेशन है और वो कजाकिस्तान से है। अब्दू ही वो दुलारा कंटेस्टेंट है, जो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) तो किसी कीमत पर नहीं जीतेगा लेकिन हर हिंदुस्तानी के दिल में उतर जाएगा।


बातें ऐसी कि कोई भी कायल हो जाएं
एक हैं सलमान खान, जो कि अपने बड़े भाईजान हैं और दूसरा है अब्दू रोजिक, जो सबका दुलारा छोटा भाईजान है। अब्दू को देखकर हर कोई अंदाजा लगा सकता है कि उसमें काम करने की कितनी ललक है। उसे वो फेम चाहिए, जो उसे इज्जत दे सके, ताउम्र काम दे सके। उसकी बातें कुछ ऐसी होती हैं कि वो भले समझ में न आएं लेकिन दिल में उतर जाती हैं।


अंग्रेजी है फीकी, हिंदी का निकालते हैं दम
अब्दू एक ऐसा इंसान है, जिसकी अंग्रेजी भी ढीली है और हिंदी भी ढंग से नहीं आती। लेकिन सोचने वाली बात ये है कि पूरे घर में अब्दू ही एक ऐसा कंटेस्टेंट है, जिसकी सबके साथ बनती है। इसका मतलब समझे आप? सबको एकसाथ लेकर चलने के लिए, सबको खुश रखने के लिए केवल एक ही भाषा की जरूरत होती है और वो है प्यार की भाषा, जिसमें अब्दू से अच्छा घर में शायद और दूसरा कोई नहीं है।


वो आंखें, वो बातें, वो रंगीं नजारा
अब्दू तो इस देश का भी नहीं है। हमारे ही आस-पास ऐसे कई लोग हैं, जो मजहब, देश, जाति और न जाने क्या-क्या पैमाना बनाते हैं किसी से बात करने के लिए भी। लेकिन देश के सबसे बड़े रियलिटी शो में एक ऐसा चंगा प्राणी आया है, जो इन सबसे परे केवल प्यार और मासूमियत से करोड़ों के दिलों में जगह बना चुका है। उसकी बातें उतनी ही अतरंगी है, जितना कि वो। उसकी आंखों में शरारत भी है और मायूसी भी। उसके उदास होने से दिल दुखता है, जाहिर है वो कोई यूं ही आया बंदा नहीं है।


कद छोटा लेकिन झोलीभर कॉन्फिडेंस
अब्दू को एक एपिसोड में ये कहते हुए सुना गया था कि उनके घर में उनके माता-पिता, भाई-बहन सबकी हाइट काफी अच्छी है लेकिन एक वो ही हैं जो सबसे छोटे हैं। यहां तक कि उनका छोटा भाई भी उनसे लंबा है। इतना कहते ही शालीन भनोट ने कहा कि लेकिन जो आपके पास है वो उनमें से किसी के पास भी नहीं। बस यही है अब्दू रोजिक की पहचान।


उसका टैलेंट है कि उसके जैसा कोई नहीं
देखा जाए तो अब्दू रोजिक में कोई खास टैलेंट नहीं है। लेकिन अब बताते हैं कि उनके पास जो है, वो किसीके पास नहीं है। दूसरे देश का कोई लड़का, जिसकी भाषा एकदम अलग है। जिसका रहन-सहन, खान-पान और तौर-तरीके एकदम अलग है। उसके अंदर एक ऐसा जज्बा है, जो उसे हिंदी गाने गाने के लिए प्रेरित करता है। उसे भाषा की बेड़ियों को तोड़कर गाने को मजबूर करता है। ये उसके अपने शौक के लिए दीवानगी है, जो किसी और में होना आम बात नहीं है। इसलिए अब्दू से ज्यादा घोर टैलेंटेड कोई नहीं है।


तब..हमारी जान निकल जाती है छोटे भाईजान
अब्दू रोजिक अपने आपको छोटा भाईजान कहते हैं। उन्हें सलमान खान बहुत पसंद हैं और वो उनकी बहुत इज्जत करते हैं। हम सभी उन्हें हर रोज जब लाइव देखते हैं और ो बाकी के घरवालों की बातों में उलझकर फंसते दिखते हैं, तो हमारा दिल दुखता है। जब वो रोतली शकल बनाकर गुनगुनाते हैं, तो हमारा दिल रोता है। जब अब्दू खिलखिलाता है और जमीन पर लेटकर चहक जाता है, तो हम भी खिल उठते हैं। महज हफ्तेभर में ये कमाया है अब्दू ने। बस, अब शायद कुछ कहने की जरूरत नहीं।

ये लेख राइटर के निजी विचार हैं।