Online Shopping: 35 साल से ऊपर के लोग भी जमकर करने लगे हैं ऑनलाइन खरीदारी

16
Online Shopping: 35 साल से ऊपर के लोग भी जमकर करने लगे हैं ऑनलाइन खरीदारी

Online Shopping: 35 साल से ऊपर के लोग भी जमकर करने लगे हैं ऑनलाइन खरीदारी


नई दिल्ली: देश में अब ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) का क्रेज बढ़ा है। पहले ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों में 20 से 25 साल तक के युवाओं की संख्या ज्यादा थी। लेकिन अब 35 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग भी जमकर ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) करने लगे हैं। हाल ही में हुई एक स्टडी में यह बात सामने आई है। बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (BCG) और मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया द्वारा किए गए एक अध्ययन के मुताबिक, 35 वर्ष और उससे ज्यादा उम्र के कस्टमर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर नए खरीदार के रूप में उभर रहे हैं। साल 2021 में जोड़े गए 30-40 मिलियन नए ऑनलाइन शॉपर्स में से इनकी संख्या करीब 67% थी। इनमें से अधिकांश नए शॉपर्स का नेतृत्व गैर-महानगरों और छोटे शहरों में महिलाएं कर रही थीं।

Infertility: बांझपन और गर्भपात रोकने में काम आने वाली दवा अब बनेगी भारत में ही, जानते हैं कौन बना रही है?

महामारी के बाद बढ़ी खरीदारी

कोरोना महामारी के बाद से ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) में काफी तेजी आई है। लोग ऑनलाइन शॉपिंग ज्यादा कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में 270 मिलियन ऑनलाइन शॉपर्स में से करीब 150 मिलियन 35 वर्ष और उससे ज्यादा उम्र के थे। मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया के एमडी तरुण दवड़ा के मुताबिक, पहले कंपनियों को अपने कस्टमर बढ़ाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती थी। कंपनियों को कई तरह के मार्केटिंग हथकंडों को अपनाना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है। ऑनलाइन कस्टमर की संख्या अपने आप तेजी से बढ़ रही है।

ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनियां भी अब नए कस्टमर को जोड़ने के लिए अपनी सुविधाओं को और बढ़ा रही हैं। फ्लिपकार्ट, अमेज़ॅन, मीशो जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां आवाज और वीडियो के जरिए क्षेत्रीय भाषाओं में प्रोडक्ट को जोड़ने की पेशकश कर रही हैं।

Navbharat Times -पेनकिलर, एंटीबायोटिक सहित कई दवाओं के बढ़े दाम से न हों परेशान, इन जगहों से खरीदें सस्ती दवाइयां, पूरी डिटेल

ओएनडीसी नेटवर्क पर लॉन्च किया ऐप

मीशो के मुताबिक, पिछले साल उसके सभी ऑर्डर का लगभग 80% टीयर -2 शहरों और उससे आगे से आया था। हाल ही में, PhonePe ने ONDC नेटवर्क पर अपना स्थानीय कमर्शियल ऐप लॉन्च किया है। यह कस्टमर्स को उसके पड़ोस के स्टोर से खरीदारी करने की परमीशन देगा। बीसीजी के एमडी और पार्टनर पारुल बजाज के मुताबिक, ओएनडीसी ब्रांड, खरीदारों और विक्रेता ऐप्स के लिए बिजनेस मॉडल के नजरिए से शानदार अवसर पैदा करता है। स्टार्टअप फाउंडर्स को उम्मीद है कि अगले तीन वर्षों में छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के राजस्व में 50% से अधिक का योगदान होगा।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News