गत वित्त वर्ष में जीएसटी के लिए एक लाख करदाताओं ने पंजीकरण कराया

200

जीएसटी के तहत करीब एक लाख करदाता पंजीकृत हुये. वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने लोकसभा में आज कहा है कि पिछले साल देश भर में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत कुल 99,25,220 करदाता पंजीकृत हुए थे. संभावना है कि इनमें आज 35,15,928 नए करदाता शामिल होंगे.

ताजा रिपोर्ट में 31 दिसंबर, 2017 की स्थिति के अनुसार जीएसटी के अंतर्गत 99,25,220 करदाता पंजीकृत हैं. जानकारी के मुताबिक केंद्रीय जीएसटी के तहत दिसम्बर में 1,09,661.20 करोड़ और राज्य जीएसटी के तहत 1,67,730.71 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ था. जिनमें पहले से मौजूद 64,09,292 करदाता शामिल हैं. बता दें कि 35,15,928 करदाताओं ने जीएसटी के तहत नया पंजीकरण कराया है’’.

इसी बीच जीएसटी के चेयरमैन नवीन कुमार ने पंजीकरण को लेकर एक और सूचना दी है. कर, चीनी और हीरा क्षेत्र की कई कंपनियां पहले राज्य सरकार के कर विभाग के पास पंजीकृत नहीं थीं, अब वे भी पंजीकरण करा रही हैं. हालाँकि 20 लाख रुपए तक के कारोबार वाली इकाइयों को जीएसटी से छूट है और उनके लिए पंजीकरण अनिवार्य नहीं है.

इसके बावजूद बड़े कारोबारी भी खुद का पंजीकरण करा रहे हैं, जिससे कच्चे माल पर कर का लाभ आगे आपूर्ति श्रृंखला में लिया जा सकेगा.

Taxpayer -

पिछले चार दिन में 1.6 लाख नई कंपनियों ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत पंजीकरण कराया है. इससे पहले इन कंपनियों ने वैट, सेवा कर या उत्पाद शुल्क के तहत पंजीकरण नहीं कराया हुआ था.