OMG 2 को 27 कट के बाद A सर्टिफिकेट मिलने से भड़के विवेक अग्निहोत्री- सेंसर बोर्ड नहीं होना चाहिए

5
OMG 2 को 27 कट के बाद A सर्टिफिकेट मिलने से भड़के विवेक अग्निहोत्री- सेंसर बोर्ड नहीं होना चाहिए

OMG 2 को 27 कट के बाद A सर्टिफिकेट मिलने से भड़के विवेक अग्निहोत्री- सेंसर बोर्ड नहीं होना चाहिए

अक्षय कुमार की इस शुक्रवार रिलीज हो रही फिल्म ‘ओएमजी 2’ को सेंसर बोर्ड ने 27 कट्स के अलावा कुछ छोटे-मोटे बदलाव के बाद ए सर्टिफिकेट दिया। फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिलने पर जहां हाल ही सदगुरु ने आपत्ति जताई, वहीं अब ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी रिएक्ट किया है। उनका कहना है कि सेंसर बोर्ड होना ही नहीं चाहिए।

मालूम हो कि Vivek Agnihotri सेंसर बोर्ड के सदस्य भी हैं। उन्होंने अभी Akshay Kumar की OMG 2 नहीं देखी है, पर फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिलने से दुखी हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह उस रिवाइजिंग कमिटी का हिस्सा नहीं थे, जिसने OMG 2 में 27 कट्स लगाए और कुछ सीन्स में भी बदलाव करने को कहा। फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार में थे, लेकिन इस रोल को भी अब बदल दिया गया है। अब अक्षय भगवान के दूत के रोल में हैं।

Navbharat Times -&amp#39;OMG2&amp#39; की यामी गौतम ने कहा- सनातन धर्म और हमारे शास्त्र बेहद प्रोग्रेसिव हैं, जिसमें हर तरह का साइंस मौजूद है

‘सब समझ गए कमजोर है CBFC’

‘इंडिया डॉट कॉम’ संग बातचीत में OMG 2 में लगाए गए कट्स बात की और कहा कि वह अक्षय के रोल में किए गए बदलाव के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा, ‘सेंसर बोर्ड पर कुछ भी करने के लिए दबाव नहीं डाला जाना चाहिए। जो कुछ भी हो रहा है, वह सामाजिक और धार्मिक दबावों के कारण हो रहा है। हर कोई समझ गया है कि CBFC एक कमजोर संस्था है, आप उस पर दबाव डालेंगे और वो ये बदलाव करेंगे। मुझे समझ नहीं आता कि एक फिल्म को इतने सारे कट्स क्यों मिलने चाहिए? 27 कट्स। आप यह तय करने वाले कौन होते हैं?’

Navbharat Times -UAE में 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे भी देख सकेंगे Akshay Kumar की &amp#39;OMG 2&amp#39;, सिर्फ 1 कट, मिला &amp#39;12A&amp#39; सर्टिफिकेट

‘नहीं होना चाहिए सेंसर बोर्ड’

विवेक अग्निहोत्री ने फिल्मों की सेंसरशिप पर भी सवाल उठाए, और कहा कि सीबीएफसी जैसी संस्था होनी ही नहीं चाहिए। वह बोले, ‘भले ही मैं CBFC का हिस्सा हूं, लेकिन आप मुझसे पूछें तो मैं ईमानदारी से मानता हूं कि कोई सीबीएफसी नहीं होना चाहिए। मैं फिल्मों पर किसी भी तरह के बायकॉट और बैन के खिलाफ हूं। मैं फ्री स्पीच में विश्वास करता हूं। बल्कि मैं सच में पूर्ण रूप से स्वतंत्र भाषण में विश्वास करता हूं। इस हद तक कि मुझे लगता है कि हेट स्पीच को भी अनुमति दी जानी चाहिए।

‘फिल्ममेकर की नीयत ठीक, तो क्या दिक्कत?’

विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा कि दर्शक समझदार हैं। लोगों को फिल्म देखने दीजिए और देखकर चीजें हजम करने दीजिए। ऐसा इसलिए क्योंकि बदलाव करके हम दर्शकों को और अधिक सहिष्णु, समावेशी और बुद्धिमान बनने से रोक देते हैं। विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि यह देखना चाहिए कि एक फिल्ममेकर की नीयत क्या है। अगर नीयत ठीक है, तो फिर जाने दो।

Navbharat Times -OMG 2 को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट के साथ किया पास, 11 अगस्‍त को इन 27 बदलाव के साथ र‍िलीज होगी फिल्‍म

Gadar 2: ‘गदर 2’ पर भी चल गई सेंसर बोर्ड की कैंची, 10 कट के बाद फिल्म में होंगे बड़े बदलाव

सेंसर बोर्ड ने OMG 2 में करवाए ये बदलाव

मालूम हो कि OMG 2 में सेंसर बोर्ड ने शुरुआत में डिस्क्लेमर के साथ वॉइस ओवर जोड़ने के लिए कहा है। अक्षय के किरदार को बदलकर भक्त और भगवान के मैसेंजर के रूप में दिखाने को कहा है। शिव के किरदार द्वारा बोले गए ‘मैं टांग क्यों अड़ाऊं’ डायलॉग को भी हटाने के लिए कहा है। इस तरह के करीब 27 कट्स फिल्म में लगाए गए हैं, और बदलाव किए गए हैं। ‘ओएमजी 2’ में यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी हैं। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में ‘गदर 2’ से टकराएगी।