‘हे भगवान क्या जुल्म है…’ अनन्या पांडे को ‘ड्रीम गर्ल 2’ में देख यूजर्स ने पीट लिया अपना सिर!

80
‘हे भगवान क्या जुल्म है…’ अनन्या पांडे को ‘ड्रीम गर्ल 2’ में देख यूजर्स ने पीट लिया अपना सिर!
Advertising
Advertising

‘हे भगवान क्या जुल्म है…’ अनन्या पांडे को ‘ड्रीम गर्ल 2’ में देख यूजर्स ने पीट लिया अपना सिर!

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने हाल ही में बड़े मजेदार तरीके से अपनी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ के सीक्वल यानी ‘ड्रीम गर्ल 2’ की अनाउंसमेंट की। उन्होंने ‘बायकॉट बॉलीवुड’ और ‘धर्म’ को बड़े ही चुटीले अंदाज में परोसते हुए अपकमिंग मूवी की स्टार कास्ट से मिलवाया। फिल्म की स्टार कास्ट को देखकर ऐसा लगता है हंसी का डबल डोज मिलने वाला है, क्योंकि इसमें एक से बढ़कर एक कॉमेडी एक्टर हैं। चलिए अब आपको नाम भी बता देते हैं। ये हैं- खुद आयुष्मान खुराना, राजपाल यादव, अन्नू कपूर, परेश रावल, असरानी, विजय राज, मनोज जोशी, सीमा पाहवा, मनजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी और अनन्या पांडे। जी हां, अनन्या पांडे भी! अब जिस तरीके से इन्हें वीडियो में इंट्रोड्यूस कराया गया है, वो काबिले तारीफ है। लेकिन अनन्या का नाम सुनते ही लोगों ने अपने सिर पर हाथ रख लिया। अब कोई इस पर मीम्स बनाकर शेयर कर रहा है तो कोई कह रहा है ‘अरे नहीं यार!’

आइये आपको दिखाते हैं कि ‘ड्रीम गर्ल 2’ में अनन्या पांडे (Ananya Panday in Dream Girl 2) की कास्टिंग देख यूजर्स कैसे रिएक्ट कर रहे हैं:

Dream Girl 2 Teaser: आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीमगर्ल’ बनीं अनन्या पांडे, ईद पर करेंगे ‘पूजा’, देखिए मजेदार टीजर
आखिर कैसे मिल रही हैं फिल्में?
एक यूजर ने #Dreamgirl2 पर मजेदार मीम शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे लगता है कि अनन्या पांडे अब बिगेस्ट सुपरस्टार है… आखिर इतनी फ्लॉप देने और बकवास एक्टिंग करने के बाद भी उसे कैसे फिल्में मिल रही हैं।’

Advertising

एक यूजर ने सववाल पूछा कि बिना एक्टिंग स्किल वाली एक्ट्रेस क्यों ली?

नेपोटिज्म जीत गया…

अरे नहीं यार!

‘बायकॉट ड्रीम गर्ल 2’ भी हो रहा है ट्रेंड

अगर अनन्या पांडे को कास्ट किया है तो फिल्म पक्का फ्लॉप होगी…

‘ड्रीम गर्ल 2’ में कॉमेडी लेजेंड्स के साथ अनन्या पांडे का नाम सुनने के बाद लोगों का हाल

इससे बेहतर भूमि पेडनेकर मैम को ले लेते

गई भैंस पानी में…

हे भगवान, क्या जुल्म है

प्लीज हिरोइन बदलो

अनन्या को देख ऐसा है रिएक्शन

Advertising

एक दिन पहले ही आया है ‘ड्रीम गर्ल 2‘ का टीजर

Ayushmann Khurrana ने कल (16 सितंबर) को ‘ड्रीम गर्ल 2’ का टीजर रिलीज किया। फिल्म का टीजर बड़ा ही मजेदार है। इसमें शुरुआत में दिखाया गया है कि बॉलीवुड की फिल्मों का बायकॉट हो रहा है। लगभग सारी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं। आयुष्मान खुराना ये सब सोच ही रहे होते हैं कि दो लोग उन्हें आकर विचारों से बाहर निकालते हैं और कहते हैं, ‘बॉलीवुड को किसी की नजर लग गई है।’ तभी आयुष्मान कहते हैं, ‘हां भाई, डीवीडी पर चला रहा हूं, फिर भी पिक्चरें न चल रही।’ इसके बाद धीरे-धीरे कर ये टीजर और भी मजेदार हो जाता है। आज के माहौल को बड़े ही इनोवेटिव अंदाज में लपेटते हुए आयुष्मान की फिल्म का ये टीजर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। ये फिल्म 29 जून 2023 को ईद के मौके पर रिलीज होगी। इसे राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है।

Advertising