ODI स्क्वॉड के ऐलान के 4 घंटे बाद ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ धाकड़ खिलाड़ी, क्रिकेट जगत हैरान – News4Social

8
ODI स्क्वॉड के ऐलान के 4 घंटे बाद ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ धाकड़ खिलाड़ी, क्रिकेट जगत हैरान – News4Social
Advertising
Advertising

ODI स्क्वॉड के ऐलान के 4 घंटे बाद ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ धाकड़ खिलाड़ी, क्रिकेट जगत हैरान – News4Social

Image Source : GETTY
साउथ अफ्रीकी गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब सिर्फ 15 दिन का समय बचा है। ऐसे में सभी टीमें टूर्नामेंट की तैयारी में जुटी हैं। इस ICC इवेंट से पहले जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी हैं, तो वहीं, पाकिस्तान की सरजमीं पर ट्राई-नेशन वनडे सीरीज 2025 का आयोजन होना है। इस सीरीज में 3 टीमों के बीच कुल 4 मैच खेले जाएंगे। इनमें पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले साउथ अफ्रीका टीम की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं।

Advertising

दरअसल, इस ट्राई सीरीज के लिए पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का पहले ही ऐलान कर चुकी हैं जबकि साउथ अफ्रीका ने सीरीज में अपने पहले मुकाबले के लिए 5 फरवरी को 12 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया, जिसमें 6 अनकैप्ड प्लेयर्स को जगह दी गई। इसके अलावा गेराल्ड कोएत्जी की भी टीम में वापसी हुई। कोएत्जी पिछले काफी समय से अनफिट होने की वजह से नहीं खेल पा रहे थे। ट्राई-नेशन वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के स्क्वॉड का ऐलान होने के कुछ घंटे बाद ही एक और बड़ी खबर सामने आई जिसने हर किसी को हैरान कर दिया।

Advertising

4 घंटे में टीम से बाहर हुआ धाकड़ गेंदबाज

दरअसल, साउथ अफ्राका के वनडे स्क्वॉड में एंट्री मिलने के 4 घंटे बाद ही गेराल्ड कोएत्जी पूरी ट्राई-नेशन सीरीज से बाहर हो गए हैं। यही नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी से भी गेराल्ड कोएत्जी का नाम गायब हो गया। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने आधिकारिक बयान जारी कर ये जानकारी दी। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने बयान में कहा कि तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी ट्राई-नेशन वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है।

रिप्लेसमेंट का अभी तक ऐलान नहीं

बयान में आगे कहा गया कि 24 साल के कोएट्जी को 5 फरवरी की सुबह प्रिटोरिया के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रशिक्षण के दौरान अपने 10 ओवर पूरे करने के दौरान कमर में जकड़न का अनुभव हुआ। प्रोटियाज मेडिकल टीम द्वारा आगे के आकलन के बाद, यह फैसला लिया गया कि आगामी 50 ओवर के मैचों के वर्कलोड के चलते गंभीर चोट लगने का खतरा बढ़ गया है। उनके स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी की घोषणा समय रहते की जाएगी। कोएट्जी को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी चयन के लिए नहीं चुना जाएगा।

ट्राई-नेशन वनडे सीरीज 2025 के पहले मैच के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का स्क्वॉड: टेम्बा बावुमा (कप्तान), ईथन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, जूनियर डाला, वियान मुल्डर, मिहलाली मपोंगवाना, सेनुरान मुथुसामी, गिदोन पीटर्स, मीका-ईल प्रिंस, जेसन स्मिथ, काइल वेरिन।

Advertising

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड: टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन माक्ररम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एन्गिडी, कगिसो रबाडा, रेयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन।

Latest Cricket News

देश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Breaking News News

Advertising