OBC को आरक्षण का लाभ दिलाने के लिए संविधान में संशोधन करेंगे… विधानसभा चुनाव से पहले कमलनाथ का बड़ा दांव
उन्होंने कहा कि मैं वचन देता हूं कि जब भी हमारी सरकार केंद्र में आएगी, तब हम संविधान संशोधन करके हमारे पिछड़ा वर्ग की सही जनगणना करवाएंगे। साथ ही पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का लाभ सुनिश्चित करवाएंगे। उन्होंने कहा कि जब मध्य प्रदेश में (18 दिसंबर 2018 से 23 मार्च 2020 तक) हमारी सरकार थी, तब मैंने ऐसा कौन सा पाप किया था कि मैंने पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया। बीजेपी की नीयत खराब थी। बीजेपी ने पिछड़ा वर्ग के साथ छल किया और मामले को अदालत में घसीट दिया।
बीजेपी ने एमपी को क्या दिया?
कमलनाथ ने अपने मुख्यमंत्री काल की ओर इशारा करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि तब 15 साल बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी। जब मैं मुख्यमंत्री था तो हमने अपनी साफ नीयत और नीति का परिचय दिया था। उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 से लेकर अब तक बीजेपी ने 18 साल शासन किया है। 18 साल में और खासतौर से पिछले 3 साल में आपने मध्यप्रदेश को दिया क्या? मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 20,000 घोषणाएं कीं। स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों का घोटाला किया। यह स्मार्ट सिटी की नहीं, यह स्मार्ट घोटालों की बात है।
शिवराज सिंह चौहान हैं झूठ मशीन
पूर्व सीएम कमलनाथ ने आरोप लगाया कि शिवराज सिंह चौहान तो स्वयं कहते हैं कि मैं तो घोषणा मशीन हूं। शिवराज सिंह चौहान घोषणा मशीन तो हैं ही, साथ में झूठ बोलने की भी मशीन हैं। वे अगर दिन भर में झूठ ना बोलें और कमलनाथ की आलोचना ना करें तो उनका खाना हजम नहीं होता।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जब ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ शुरू की तो उन्होंने कहा था कि इस यात्रा का कोई राजनीतिक लक्ष्य नहीं है। यह यात्रा तो देश को जोड़ने और देश की संस्कृति को बचाने की यात्रा है। कमलनाथ ने कहा कि हमने आजादी तो प्राप्त कर ली परंतु जब तक हमारे देश में सही जनगणना नहीं होगी, हमारे पिछड़े वर्ग की सही पहचान नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें