NZ vs IND: भारत के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, बोल्ट-गप्टिल की छुट्टी

191
NZ vs IND: भारत के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, बोल्ट-गप्टिल की छुट्टी


NZ vs IND: भारत के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, बोल्ट-गप्टिल की छुट्टी

वेलिंगटन: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया अपने नए प्रोजेक्ट के लिए तैयार है। भारत को न्यूजीलैंड का दौरा करना है। 18 नवंबर से सीरीज की शुरुआत है। तीन टी-20 और इतने ही वनडे मुकाबलों के लिए भारत ने अपनी टीम पहले ही घोषित कर दी थी। अब न्यूजीलैंड स्क्वॉड का खुलासा हुआ है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने केन विलियमसन को दोनों ही टीम का कप्तान बनाया है।मार्टिन गप्टिल टी-20 और वनडे दोनों टीम से बाहर हैं। मिल्ने 2017 के बाद से अपना पहला वनडे मैच खेलेंगे। हाल ही में ट्राई सीरीज और पिछले साल यूएई में हुए आईसीसी टी-20 विश्व कप के दौरान उनकी टी-20 में वापसी हुई थी। सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर होने के बाद अब ट्रेंट बोल्ट को दोनों टीम से आउट कर दिया गया है।

सेमीफाइनल में बाहर हो गई थी दोनों टीम

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड का सफर एक जैसा ही रहा। न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली। भारत को इंग्लैंड ने हराया। सुपर-12 के बाद दोनों ही टीमें अपने-अपने ग्रुप में टॉप पर थी।

ऐसा है न्यूजीलैंड का स्क्वॉड
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी (वनडे), टॉम लैथम (वनडे विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी (टी20), टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर (टी-20)

ऐसा है पूरा शेड्यूल
दौरे की शुरुआत टी-20 सीरीज के साथ होगी। तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 18 नवंबर को खेला जाएगा। यह मैच वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में खेला जाएगा। 20 और 22 तारीख को दूसरा और तीसरा टी-20 इंटरनेशनल खेला जाएगा। 25, 27 और 30 नवंबर को तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। भारत ने इस सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया है। रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं।

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।

टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव।

Ind vs Nz: न्यूजीलैंड को उसके घर में टक्कर देने पहुंची टीम इंडिया, नोट कर लें दौरे का पूरा शेड्यूल



Source link