NZ vs IND Live streaming: टीवी और मोबाइल पर कैसे देखें दूसरा वनडे, भारत और न्यूजीलैंड के बीच घमासान कल

255
NZ vs IND Live streaming: टीवी और मोबाइल पर कैसे देखें दूसरा वनडे, भारत और न्यूजीलैंड के बीच घमासान कल


NZ vs IND Live streaming: टीवी और मोबाइल पर कैसे देखें दूसरा वनडे, भारत और न्यूजीलैंड के बीच घमासान कल

हैमिल्टन: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला सेडोन पार्क में रविवार को खेला जाएगा। तीनों ओर से खुले मैदान में शिखर धवन एंड कंपनी हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी, क्योंकि अगर यहां हार गए तो श्रृंखला भी हाथ से गंवा बैठेंगे। यह मैदान न्यूजीलैंड में बल्लेबाजों के लिए सबसे मददगार मैदानों में से एक है, ऐसे में जमकर रन बरसने की भी उम्मीद है। भारत के ज्यादातर मुकाबले स्टार प्लस या डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर दिखाए जाते हैं, लेकिन ये सीरीज कई मायनों में अलग है।

कब और कहां दिखेगा मैच

दूसरा वनडे भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे शुरू हो जाएगा। टॉस तड़के साढ़े 6 बजे होगा। इस मैच की ब्रॉडकास्टिंग किसी भी लोकप्रिय टीवी चैनल्स पर नहीं होगी। अगर आप इस टीवी पर मुकाबले का मजा चाहते हैं तो आपको DD Sports को ही देखना होगा। इस चैनल के अलावा आप किसी भी टीवी चैनल पर मैच लाइव टेलिकास्ट नहीं होगा।

अमेजॉन प्राइम पर दिखेगा मैच

मोबाइल पर मुकाबला देखने की बात की जाए तो इसके लिए अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) का सब्सक्रिप्शन जरूरी है। वहीं, अगर आप बिना खर्च किए मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो Airtel Xtreame या Jio TV ऐप डाउनलोड करना होगा। इन दोनों ऐप में आपको DD Sports का लाइव टीवी चैनल मिल जाएंगे, जिसके जरिए आप मोबाइल में बिना कोई पैसा खर्च किए मैच देख पाएंगे।

टॉस निभाएगा अहम भूमिका

मुकाबले में टॉस भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा क्योंकि सेडोन पार्क पर शाम होते होते बल्लेबाजी करना आसान हो जाती है। अगर भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करती है तो उनके लिये अच्छा होगा क्योंकि स्पिनरों को शाम में ओस की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। देखना होगा कि युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को आजमाया जाता है या नहीं।

भारत का स्क्वॉड: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर और उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड का स्क्वॉड:
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, डेविन कॉनवे, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, टिम साउदी, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, जिमी नीशाम, मिशेल सैंटनर और लॉकी फर्ग्यूसन।

Rohit Sharma: रोहित शर्मा भी करेंगे विराट जैसा धांसू कमबैक! खराब समय में किंग कोहली को कर रहे फॉलोnavbharat times -Cricket Funny Video: 18 सेकंड तक भाग-भागकर थके 11 खिलाड़ी, पर नहीं कर पाए आउट, हंसते-हंसते फूल जाएगा पेट



Source link