NSA डोभाल ने कुंभ मेले की तारीफ में नहीं लिखी कोई चिट्ठी, फर्जी है वायरल लेटर: रिपोर्ट

518
NSA डोभाल ने कुंभ मेले की तारीफ में नहीं लिखी कोई चिट्ठी, फर्जी है वायरल लेटर: रिपोर्ट

सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के नाम पर एक चिट्ठी शेयर की जा रही है, जिसमें वह कोरोना महामारी के बीच हुए कुंभ मेले के लिए की गई तैयारियों की तारीफ कर रहे थे। चिट्ठी में कथित तौर पर एनएसए डोभाल ने कुंभ की तैयारियों के लिए उत्तराखंड सरकार और अधिकारियों की तारीफ की है। हालांकि, अब सरकारी अधिकारियों ने इस चिट्ठी को ‘फर्जी’ बताया है। 

सरकारी अधिकारियों ने बताया, ‘चिट्ठी फर्जी है। एनएसए ने ऐसी कोई चिट्ठी नहीं लिखी है।’

शेयर हो रही चिट्ठी उत्तराखंड के मुख्य सचिव को लिखी गई है। चिट्ठी में अजीत डोभाल कुंभ मेले में स्थिति को संभालने के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं।

इस फर्जी चिट्ठी के अंत में यह लिखा गया है, ‘सभी एजेंसियों और सरकारी विभागों के साझा प्रयास से कुंभ मेले का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ और इससे देश में एक धार्मिक माहौल बनेगा, एक अनुशासन पैदा होगा और भविष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा को बढ़ावा देने का मौका मिलेगा।’

बता दें कि इस साल हरिद्वार में हुए कुंभ मेले की अवधि को कोरोना महामारी के मद्देनजर घटाकर 30 दिन किया गया था। देश में निश्चित अवधि में चार जगहों- नासिक, हरिद्वार, प्रयागराज और उज्जैन में कुंभ होता है। कुंभ करीब 4 महीने तक चलता है। 

यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल में पाल जाति क्या है ?

Source link