आपका स्मार्ट फ़ोन बतायेगा आपके शौच का समय – पढ़िए ये रिपोर्ट

281

विज्ञान और टेक्नोलॉजी के कई आश्चर्यचकित कर देने वाले आविष्कार आपने देखे होंगे |यह वो आविष्कार है जिन्होंने हमारी जिंदगी को बहुत आसान बना दिया है|मोबाइल फ़ोन जो कल तक सिर्फ एक दूसरे से बात करने के काम अआता था ,आज ये स्मार्ट बन गया है |आपका स्मार्ट फ़ोन आज ना सिर्फ आपका फ़ोन है ,बल्कि आपका टीवी ,आपका थिएटर ,आपका वॉकमेन ,आपका बाज़ार और आपका बैंक भी बन चूका है | अब आपका स्मार्ट फ़ोन एक ऐसा एप्लीकेशन लाया है ,जिसके बारे में सुन कर आप हैरान हो जायेंगे |

शौच का अलर्ट आपके फ़ोन पर
अगर आपका इन्टरनेट डाटा खत्म होने वाला होता है तो आपके फ़ोन पे आपको एक अलर्ट आ जाता है जो आपको पहले ही बता देता है कि आपका नेट -पैक खत्म होने वाला है |और अगर आपसे कहा जाए कि आपका फ़ोन आपको आपको शौच का भी अलर्ट देगा तो आप क्या करोगे ? आप एक सफ़र पर निकल चुके लेकिन रास्तें में प्रेशर ? अगर आपको पता होता कि ऐसा कुछ होने वाला है तो पहले से ही सचेत हो जाते | लेकिन अब आपका अपना स्मार्ट फ़ोन आपको शौच जाने का सही समय बतयेगा |

mobile alert for toilet 1 news4social -

क्या है ये एप्लीकेशन ?
बहुत जल्दी आपके स्मार्ट फ़ोन में एक ऐसा एप आने वाला है ,जो आपको शौच जाने का सही समय बताएगा | एक ऐसे उपकरण की खोज हुई है जिसके अनुसार शौच आने से कुछ मिनट पहले ही आपके फोन पर अलर्ट मिल जाएगा| आपको बता दें कि यह उपकरण आपके पेट से आंतों की आवाज़ सुनेगा और स्मार्टफोन पर अलर्ट भेज देगा |इस उपकरण की खोज दिल्ली के इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की एक टीम ने की है|आपको बता दें कि इसमें एक स्टेथोस्कोप और माइक्रोफोन को आपके पेट पर लपेटा जाएगा, जिसके बाद स्टेथोस्कोप आंतों की आवाज को सुनेगा और माइक्रोफोन के जरिए स्मार्टफोन सिग्नल को भेज देगा स्मार्टफोन इन आवाजों को दर्ज कर लेगा| और आपको आपके शौच का सही वक़्त बता देगा |

आपको बता दें कि अभी यह परियोजना अभी परीक्षण के दौर में है फिलहाल इस टीम का लक्ष्य कम-से-कम 100 लोगों पर इसका टेस्ट करना है ,| इसके बाद ही यह कमर्शियल इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होगा |