Noida Twin Tower Test Blast LIVE: नोएडा के ट्विन टावर ब्लास्ट का ट्रायल, रोड ब्लॉक, पड़ोसियों को अडवाइजरी, हर अपडेट

131
Noida Twin Tower Test Blast LIVE: नोएडा के ट्विन टावर ब्लास्ट का ट्रायल, रोड ब्लॉक, पड़ोसियों को अडवाइजरी, हर अपडेट
Advertising
Advertising

Noida Twin Tower Test Blast LIVE: नोएडा के ट्विन टावर ब्लास्ट का ट्रायल, रोड ब्लॉक, पड़ोसियों को अडवाइजरी, हर अपडेट

नोएडा: नोएडा के सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सोसायटी सेक्टर 93ए में आज टेस्ट ब्लास्ट होगा। इसके लिए एडिफाइस एजेंसी ने नागपुर से विस्फोटक खरीदा है। एफिडिस इंजिनियरिंग और जेट डिमोलिशन इन दो कंपनियों को गिराने का जिम्मा मिला है। दोपहर 2.30 बजे के करीब यह ब्लास्ट किया जाएगा। इस दौरान नोएडा अथॉरिटी, स्वास्थ्य विभाग और अग्निशमन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। रिहर्सल के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बेसमेंट के 5 और 13वीं मंजिल के एक पिलर पर आज टेस्ट ब्लास्ट किए जाएंगे। देखिए हर अपडेट्स…

दोपहर 12 बजे के बाद टि्वन टावर की तरफ खुले में कोई निवासी नहीं जाएगा। आस-पड़ोस के फ्लैट में खिड़की-दरवाजे भी ऐहतियात के तौर पर बंद रखवाए जाएंगे। 2.15 से 2.45 के बीच टेस्ट ब्लास्ट प्रस्तावित है। तकरीबन 2.30 बजे कुछ देर के अंतर पर बेसमेंट और 13वीं मंजिल पर ब्लास्ट होंगे। ब्लास्ट के दौरान परिसर में एडिफाइस एजेंसी मुंबई और उसकी सहयोगी एजेंसी जेट डिमोलेशन साउथ अफ्रीका के एक्सपर्ट और एक पुलिस अधिकारी की मौजूदगी रहेगी।

टेस्ट ब्लास्ट के दौरान एजेंसी इससे होने वाले कंपन को भी देखेगी। इसके लिए चार जगहों पर कंपन मापने के लिए मशीनें लगाई जाएंगी। एजेंसी की तरफ से बताया गया कि जो तीव्रता पता चलेगी उसी के हिसाब से आगे विस्फोटक का आकलन करने के उपयोग में लाया जाएगा। टेस्ट ब्लास्ट के दौरान एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसाइटी के सामने वाली सड़क पर यातायात बंद रहेगा। साथ ही लोगों को एक घंटे तक अपने फ्लैट में ही रहना पड़ेगा। यहां तक कि उनके बालकनी में आने पर भी रोक रहेगी।

Advertising

ट्रायल ब्लास्ट को एजेंसी करीब 10 किलो विस्फोटक मंगवाया गया है। यह पांच पिलर में लगाया जाएगा। पिलर में जहां पर विस्फोटक लगाया जाएगा उसे वायर गेज, जियो टेक्सटाइल फाइबर से कवर किया जा रहा है। ग्रीन शीट या सेफ्टी नेट लगाई जाएगी। ब्लास्ट होने पर मलबा ना बिखरने पाए इसलिए कवर शीट लगाई जाएगी। जियो टेक्सटाइल के तहत पिलर के चारों ओर हैवी तारों का जाल बनाया जा रहा है जो एक प्रकार की जकड़ बनाता है। इसी तरह दोनों टावर के सभी फ्लोर पर आगे ढहाने की भी तैयारी की जा रही हैं।

Advertising

एजेंसी को एक्शन प्लान के मुताबिक टेस्ट ब्लास्ट की एनओसी दी गई है। संबंधित जोन के डीसीपी और एडीसीपी को जरूरत के मुताबिक फोर्स लगाने के लिए कहा गया है।

मीनाक्षी कात्यायन, डीसीपी, हेडक्वार्टर

ब्लास्ट की यह प्रक्रिया सवा दो से पौने तीन बजे के बीच होगी और इस दौरान पटाखे जैसी आवाज आएगी। इस टि्वन टावर के सामने की सड़क जो सेक्टर-93 ए से एक्सप्रेस-वे की तरफ जाती है, उसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इस टेस्ट ब्लास्ट के लिए एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसायटी के निवासियों के लिए अथॉरिटी दो दिन में एडवाइजरी जारी की गई है।

Advertising

सुप्रीम कोर्ट ने दिया है आदेश
उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति के लिए परीक्षण विस्फोट के दौरान घटनास्थल पर एम्बुलेंस और दमकल की गाड़ियां मौजूद रहेंगी और रविवार को क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने 31 अगस्त, 2021 को सुपरटेक के एपेक्स (100 मीटर) और सियान (97 मीटर) टावर को गिराने का आदेश दिया था क्योंकि इमारत के मानदंडों का उल्लंघन करते हुए इन्‍हें बनाया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने परियोजना की मंजूरी देने के लिए नोएडा प्राधिकरण को भी फटकार लगाई थी।



Source link

Advertising