Noida News: नोएडा में बेलगाम कार ने 7 को रौंदा, 4 की हालत गंभीर…घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती

135
Noida News: नोएडा में बेलगाम कार ने 7 को रौंदा, 4 की हालत गंभीर…घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती
Advertising
Advertising

Noida News: नोएडा में बेलगाम कार ने 7 को रौंदा, 4 की हालत गंभीर…घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती

वीरेंद्र शर्मा, नोएडा: नोएडा में लग्जरी कार सवार की लापरवाही ने 7 लोगों को अपना शिकार बना लिया। कार सवार ने अपने वाहन की रफ्तार से 7 लोगों को रौंद दिया। घटना को अंजाम देने के बाद ड्राइवर फरार हो गया है। घटना नोएडा के सेक्टर 113 क्षेत्र में घटी है। चार घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

पर्थला खरजपुर के पास लग्जरी कार सवार ने सब्जी मंडी के पास लोगों पर अपनी गाड़ी दौड़ा दी। कार चालक ने सबसे पहले बाइक सवार को अपनी चपेट में लिया। वहां लोगों का हंगामा बढ़ा तो कार चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ाई। इसकी चपेट में आइसक्रीम का ठेला आया। इसके बाद बेलगाम कार ने एक दूसरी कार को टक्कर मारी, जिसमें दंपत्ति सवार थे।

कार सवार की रफ्तार इसके बाद भागने के चक्कर में सड़क पर पैदल जा रहे दो युवकों को अपना शिकार बना लिया। इस बेलगाम कार की रफ्तार की चपेट में 7 लोग आए। इसमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आर्टिंगा कार का नंबर टैक्सी का बताया जा रहा है। कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।

Advertising

लोगों के जुटने से पहले भागा ड्राइवर
कार का ड्राईवर पब्लिक के इक्टठा होने से पहले ही फरार होने में कामयाब रहा। घटना के बाद मौके पर चीख—पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस कार के नंबर के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।

Advertising

सर्फाबाद की ओर से आई गाड़ी
थाना सेक्टर—113 के पर्थला खंजरपुर गांव के पास सब्जी मंडी लगती हैं। देर रात मौके पर सब्जी मंडी लगी हुई थी। उसी दौरान हाईस्पीड में हाईस्पीड में एक कार सर्फाबाद की तरफ से आ गई। यहां पहले उसने बाइक में टक्कर मार दी। उसके बाद ठेले से टक्कर मारती हुई बाइक सवार को रौंद दिया। उसके बाद सेंट्रो कार से जा टकराई। घटना में करीब 7 लोगों को गंभीर चोटें आई है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर भारी भीड़ जुट गई। उधर, अर्टिगा कार का ड्राईवर मौका पाकर फरार होने में कामयाब रहा।

पुलिस ने कार को किया जब्त
घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। साथ ही कार के नंबर के आधार पर मालिक की तलाश की जा रही है। सेक्टर—113 थाना प्रभारी शरद कांत का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही कार के ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कार को मौके से जब्त कर लिया गया है।



Source link

Advertising