Noida Corona Case: मास्क अनिवार्य होने के बाद भी नोएडा में रोज 100 से ज्यादा मिल रहे कोरोना मरीज, बड़ी संख्या में बच्चे हो रहे हैं संक्रमित

146
Noida Corona Case: मास्क अनिवार्य होने के बाद भी नोएडा में रोज 100 से ज्यादा मिल रहे कोरोना मरीज, बड़ी संख्या में बच्चे हो रहे हैं संक्रमित
Advertising
Advertising

Noida Corona Case: मास्क अनिवार्य होने के बाद भी नोएडा में रोज 100 से ज्यादा मिल रहे कोरोना मरीज, बड़ी संख्या में बच्चे हो रहे हैं संक्रमित

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में एक बार फिर से तेजी के साथ कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। 18 अप्रैल से मास्क को जिले में अनिवार्य किया गया है, जिसके बाद पिछले दो दिनों में 200 से ज्यादा मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। बुधवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 103 नए मरीज मिले हैं। इनमें 18 बच्चे और किशोर भी शामिल हैं। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 467 हो गई है। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 99 हजार 257 पहुंच गया है। बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए प्रशासन लगातार लोगों से सर्तकता बरतने की अपील कर रहा है।

यूपी के इन जिलों में मास्क किया गया अनिवार्य
यूपी में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए नोएडा समेत सात जिलो में योगी सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क को अनिवार्य किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 18 अप्रैल को जिला प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। वहीं, 19 और 20 अप्रैल को रोजाना कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है।

पिछले दो दिनों से 100 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव आ रहे मरीज
पिछले दो दिनों में रोजाना करोना पॉजिटिव आने वाले मरीजों की संख्या 100 के पार हो गई है। 18 अप्रैल को करोना संक्रमित 65 मरीज सामने आए थे। वहीं, 19 अप्रैल को 107 कोरोना के मरीज मिले है, जबकि बुधवार को 103 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। बीते 24 घंटे में 47 मरीज ठीक हुए है। हालांकि, जिला प्रशासन का कहना है कि मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की जरुरत नहीं पड़ रही है। ज्यादातर मरीजों को उनके घर ही प्रोटोकॉल के तहत उपचार की सुविधा मुहैया कराई जा रही है।

Advertising

मेल और हेल्पलाइन पर कॉल कर प्रशासन को करा सकते हैं अवगत
एक बार फिर से तेजी के साथ आते कोरोना के मामले को देखते हुए चौथी लहर की आंशका जताई जा रही है। रोजाना 18 साल से कम आयु के बच्चों और किशोर कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की हुई है। जिसमें कहा गया है कि अगर किसी छात्र-छात्रा या अध्यापक को खांसी, जुकाम, बुखार और कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखे तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें। साथ ही स्कूल न आने दें। जांच के लिए प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 1800492211 जारी किया हुआ है। इसके अलावा cmogbnr@gmail.com ईमेल पर जानकारी दे सकते हैं।

Advertising



Source link

Advertising