प्रधानमंत्री को कोसने के बदले मिला MLC का टिकट

226

प्रधानमंत्री को कोसने के बदले मिला MLC का टिकट

रविवार 15 अप्रैल को ,पटना के गाँधी मैदान में , मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और इमारत ए शरिया ने “‘दीन बचाओ देश बचाओ” के नाम पर जमकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कोसा और मुसलमानों कि समस्या के लिए भाजपा को ज़िम्मेदार ठहराया l गाँधी मैदान में मुसलमानों का हुजूम उमड़ा,और भीड़ का फायदा मुस्लिम उलेमाओं ने सांप्रदायिकता के नाम पर मुसलमानों में मोदी के खिलाफ आग भड़काकर उठाया l कार्यक्रम के संयोजक रहे खालिद अनवर को नितीश कुमार ने एमएलसी के तौह्फे से नवाज़ा l आपको बता दे कि बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार उसी भाजपा के संयोगी दल जेडीयू से है , जिसे अनवर पूरी सभा में खरी-खरी सुनाते रहे l इस वाकया ने एक बार फिर से ये साबित कर दिया कि कौम-मिल्लत के नाम पर मुस्लिम समुदाय अपने उलेमाओं के हाथ फिर से साम्प्रदयाकता का शिकार बनी l
आज़ादी के बाद से यह सिलसिला चलता आ रहा है जहाँ देश का मुसलमान अपने ही उलेमाओं के हाथों ठगा जा रहा है l

खालिद अनवर को मिला एमएलसी का टिकट
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा केंद्रीय सरकार के खिलाफ देश भर में ”दीन बचाओं देश बचाओं ”आन्दोलन चलाया जा रहा हैl इसी कड़ी में बिहार के पटना में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया , जिसके कन्वेनर की ज़िम्मेदारी खालिद अनवर को दी गयी थी l हालांकि,लम्बे समय से अनवर दिल्ली में रह रहे है , उनका बिहार कि सियासत से कोई नाता नही था l लेकिन बोर्ड के महासचिव वली रहमानी के कारण उन्हे ये ज़िम्मेदारी दी गयी थी l

इस्लाम को है सरकार से खतरा
रहमानी ने कहा कि, चार साल का इंतज़ार ये सोच के किया हमने कि बीजेपी संविधान के तहत देश चलाना सिख जायेगी , लेकिन अफ़सोस ऐसा ना हुआ ,मुसलमानों के पर्सनल लॉ पर वार किया जा रहा है ,इस्लाम को इस सरकार से खतरा है l

a 1523871527 618x347 -

बिहार के नेताओं की राय

दरभंगा के रहने वाले मो. राशिद ने कहा कि बीजेपी ने जेडीयू की मिलीभगत से बिहार में मुसलमानों की एकजुटता में सेंध लगाने का काम किया हैl मुसलमानों के बीच विभाजन होने से नीतीश कुमार और बीजेपी दोनों मजबूत होंगे वहीं दूसरी तरफ , नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ दोबारा जाने से मुस्लिम समाज बहुत नाराज हैl

तो वही सीतामढ़ी के ‘‘मो. रिजाज’‘ का कहना है कि ,बिहार में मुसलमान एकजुट हो रहे थे ,इसी का नतीजा था कि उपचुनाव में बीजेपी को बिहार में मुंह कि खानी पड़ी l मुसलमानों के नाम पर अपना हित साधने वाले उलेमाओं ने बिहार के मुसलमानों की भीड़ को एकजुट करके एक एमएलसी सीट के लिए जेडीयू से डील कर लीl

नवादा के रहने वाले आदिल रशीद बिहार में दीन बचाओ देश बचाओ रैली के माध्यम से साम्प्रदायिक ताकतों को मजबूत किया गयाl इतनी बड़ी भीड़ को जोड़कर क्या संदेश दिया गयाl बहुसंख्यक समाज को जरूर एकजुट होने का मौका फिर दे दियाl मुस्लिम उलेमाओं ने 2014 के चुनाव से पहले भी इसी तरह की कोशिशें की थीl फिर उसी तरह का खेल मुस्लिम उलेमाओं द्वारा किया जा रहा हैl

परदे के पीछे से जेडीयू का ”दीन बचाओं देश बचाओं” कार्यक्रम को समर्थन

बिहार में इमारत ए शरिया सबसे बड़ा मुस्लिम संगठन है , और जेडीयू के साथ इसके रिश्ते तो जगजाहिर है l नितीश कुमार का आरजेडी से नाता तोड़कर बीजेपी के साथ जाना बिहार के मुसलमानों को हज़म नही हो रहा है l इसी के चलते मुस्लिम वर्ग आरजेडी कि तरफ झुकता जा रहा है l जो कि जेडीयू नेताओं के लिए परेशानी का सबब बनी हुई थीl ऐसे में बिहार में इस कार्यक्रम का समर्थन जेडीयू ने पर्दे के पीछे से किया l ये बात तब साबित हुई जब कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने ”दीन बचाओं देश बचाओं” के कन्वेनर खालिद अनवर को एमएलसी बनाने की घोषणा कर दी l