गोरखपुर : योगी को हराने वाला नेता भाजपा में शामिल

185

गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी को हराने वाले प्रवीण निषाद आज भाजपा में शामिल हो गये. प्रवीण निषाद ने केन्द्रीय मंत्री जे. पी. नड्डा की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली.

लोकसभा उपचुनाव में सपा-बसपा गठबंधन ने मिलकर प्रवीण निषाद को गोरखपुर से उम्मीदवार बनाया था. और प्रवीण निषाद ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को पटखनी दी थी. आज निषाद पार्टी के प्रवीण निषाद का भाजपा में शामिल होना सपा-बसपा गठबंधन के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है.

BJP 6 -

असल में गोरखपुर की आबादी में निषाद जाति की अधिकता है और अगर निषाद पार्टी का समर्थन किसी भी पार्टी को प्राप्त होता है तो इस चुनाव में उसकी दिल्ली की राह आसान हो जाती है. अब प्रवीण निषाद का भाजपा में शामिल होना अन्य विपक्षी दलों के लिए एक बड़ी चुनौती साबित होगी.

वैसे भी यहाँ से पूर्व सांसद योगी आदित्यनाथ के इस सीट को छोड़ने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि भाजपा को इस सीट पर वापसी करने में काफी मुश्किल होगी. अब जब निषाद पार्टी भाजपा के साथ है तो सपा-बसपा गठबंधन के सामने ये दुविधा है कि अब वहां से लोकसभा उम्मीदवार कौन होगा?