Advertising
Advertising
चेन्नई
दुनिया के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में शुमार निकोलस पूरन की पहले फॉर्म तो खराब थी ही आज उनके लक ने भी साथ छोड़ दिया। पिछले में से दो मैच में खाता नहीं खोल पाने वाले कैरेबियाई बल्लेबाज पूरन बिना खाता खोले रन आउट हो गए। 8वें ओवर की पहली गेंद वॉर्नर ने निकोलस पूरन को स्ट्राइक मिलने से पहले ही सीधे विकेट पर किये थ्रो से रन आउट किया।
दुनिया के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में शुमार निकोलस पूरन की पहले फॉर्म तो खराब थी ही आज उनके लक ने भी साथ छोड़ दिया। पिछले में से दो मैच में खाता नहीं खोल पाने वाले कैरेबियाई बल्लेबाज पूरन बिना खाता खोले रन आउट हो गए। 8वें ओवर की पहली गेंद वॉर्नर ने निकोलस पूरन को स्ट्राइक मिलने से पहले ही सीधे विकेट पर किये थ्रो से रन आउट किया।
Advertising
पंजाब के लिए मयंक अग्रवाल ने 22, शाहरुख खान ने नाबाद 22, क्रिस गेल ने 15, मोइसिस हेनरिक्स ने 14 और दीपक हुडडा ने 13 रन बनाए। पंजाब ने अंतिम पांच ओवर में 36 रन बनाए और चार विकेट गंवाए।
Advertising
हैदराबाद के लिए खलील अहमद ने तीन, अभिषेक शर्मा ने दो जबकि भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिए।
Advertising
Advertising