Next Cm Rajasthan : गहलोत समर्थक धारीवाल के घर पहुंचे कुछ विधायक, पायलट के निवास पर भी मंत्रणा | Who Is Next Cm Rajasthan sachin pilot . cp joshi | Patrika News

59
Next Cm Rajasthan : गहलोत समर्थक धारीवाल के घर पहुंचे कुछ विधायक, पायलट के निवास पर भी मंत्रणा | Who Is Next Cm Rajasthan sachin pilot . cp joshi | Patrika News

Next Cm Rajasthan : गहलोत समर्थक धारीवाल के घर पहुंचे कुछ विधायक, पायलट के निवास पर भी मंत्रणा | Who Is Next Cm Rajasthan sachin pilot . cp joshi | Patrika News

ये विधायक पहुंचे धारीवाल के घर- स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के निवास पर मंत्री गोविंद राम मेघवाल, शकुंतला रावत, महेंद्र चौधरी, विधायक दानिश अबरार, रफीक खान, आलोक बेनीवाल और महेश जोशी पहुंचे हुए हैं और आपस में मंत्रणा कर रहे है। शाम को सात बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होने जा रही हैं। सीएमआर में होने वाली इस बैठक में राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन और पर्यवेक्षक मल्ल्किार्जुन खडगे हिस्सा लेंगे। इस बैठक में नए सीएम का फैसला कांग्रेस आलाकमान पर छोड़ा जाएगा। दोनों नेता जयपुर पहुंच गए है। गहलोत समर्थक विधायक इस बैठक में अपने अगले कदम को लेकर रणनीति तैयार कर रहे है।

जैसलमेर में गहलोत बोले, अब नई पीढी़ को चांस मिले राजस्थान के नए सीएम को लेकर अब तस्वीर धीरे धीरे साफ हो रही है। सचिन पावहीं शाम को सात बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होने जा रही हैं। सीएमआर में होने वाली इस बैठक में राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन और पर्यवेक्षक मल्ल्किार्जुन खडगे हिस्सा लेंगे। इस बैठक में नए सीएम का फैसला कांग्रेस आलाकमान पर छोड़ा जाएगा। दोनों नेता जयपुर पहुंच गए है।यलट का नाम सबसे आगे हैं और आज सीएम अशोक गहलोत ने भी जैसलमेर में कह दिया कि कांग्रेस ने मुझे बहुत कुछ दिया हैं अब नई पीढी को चांस मिलना चाहिए। जैसलमेर में तनोट माता के दर्शन के बाद गहलोत ने कहा कि मेरे लिए पद महत्वपूर्ण नहीं है। मैे 40 साल से पार्टी में काम कर रहा हूुं। पार्टी ने सब कुछ दिया हैं और अब भी आलाकमान जो जिम्मेदारी देगा, उसे पूरी तरह निभाउंगा।

अंतिम सांस तक राजस्थान की सेवा- सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मैं अंतिम सांस तक राजस्थान और यहां के लोगों की सेवा करता रहूंगा। मैं किसी भी पद पर रहूं या नहीं रहूं। सेवा करता रहूंगा। गहलोत के साथ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी थे। तीनोंं नेताओं ने तनोट माता के दर्शन और पूजा अर्चना की।

देश के हालात खतरनाक- सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि आज देश के हालात खतरनाक हैं और देश में ईडी, सीबीआई का दुरूपयोग किया जा रहा है। लोकतंत्र कमजोर होता जा रहा है। केन्द्र की मोदी सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का काम किया हैं और जनता ये जान गई है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। गौरतलब हैं कि सीएम गहलोत ने राजस्थान के सीएम पद को छोड़ने का एलान कर दिया हैं और अब वे एक दो दिन में नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष के लिए अपना पर्चा दाखिल करेंगे।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News