New Delhi Weather: दिल्‍ली में अब इरीटेट कर रही गर्मी, IMD ने दी लू की चेतावनी, बारिश कब तक आएगी?

152
New Delhi Weather: दिल्‍ली में अब इरीटेट कर रही गर्मी, IMD ने दी लू की चेतावनी, बारिश कब तक आएगी?

New Delhi Weather: दिल्‍ली में अब इरीटेट कर रही गर्मी, IMD ने दी लू की चेतावनी, बारिश कब तक आएगी?

नई दिल्‍ली: मार्च अभी खत्‍म नहीं हुआ है और दिल्‍लीवालों को गर्मी ने इरीटेट करना शुरू कर दिया है। शनिवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें तो अब तापमान में लगातार इजाफा देखने को मिलेगा। निजी मौसम एजेंसियों के अनुसार, दिल्‍ली में मार्च के आखिरी सप्‍ताह में पारा 40 डिग्री के पार जा सकता है। IMD ने राजस्‍थान के कई हिस्‍सों में लू चलने की भविष्‍यवाणी की है। गर्म हवाओं का रुख जल्‍द ही दिल्‍ली-एनसीआर की ओर होगा। 22 मार्च को दिन के वक्‍त 20-30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। अभी बारिश के आसार न के बराबर हैं। मौसम विभाग ने पूरे महीने आसमान साफ रहने की भविष्‍यवाणी की है। मौसम विभाग के अनुसार, मार्च का महीना शुष्क रहेगा। गर्मी लगातार बढ़ेगी। न सिर्फ दिन बल्कि रातों की गर्मी भी अब लोगों को परेशान कर रही है। कुछ जगहों पर तो पंखे-कूलर की हवा भी लोगों को राहत नहीं दिला रही है।

…तो 40 डिग्री तक चला जाएगा पारा
यूरोप की प्रमुख मौसम एजेंसी मीटियोग्रुप का अनुमान है कि दिल्‍ली में अगले वीकेंड (26 फरवरी) से पारा तेजी से बढ़ेगा। एजेंसी ने 27 मार्च को तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने और 28-29 मार्च को 40 डिग्री क्रॉस कर जाने की भविष्‍यवाणी की है। IMD ने मार्च की शुरुआत में तीन महीनों का पूर्वानुमान जारी किया था। उसमें कहा गया था कि दिल्‍ली-एनसीआर समेत उत्‍तर-पश्चिम व मध्‍य भारत के इलाकों में पिछले साल से ज्‍यादा गर्मी पड़ेगी। हालांकि, उस बुलेटिन में IMD ने कहा था कि मार्च में लू चलने के दिनों की संख्‍या पिछली बार से कम रहेगी।

दिल्‍ली के मौसम के लिए IMD का पूर्वानुमान

लगातार बढ़ेगा गर्मी का प्रकोप, बारिश नहीं
2013 से अब तक तीसरी बार मार्च के शुरुआती पंद्रह दिनों में तापमान 34 डिग्री से अधिक गया है। पूर्वानुमान के अनुसार, गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ेगा। 22 मार्च तक बारिश की संभावना नहीं है। स्काईमेट के अनुसार, पिछले कुछ सालों के विपरीत इस साल मार्च में अब तक बारिश नहीं हुई है। वहीं 2013 से अब तक मार्च के शुरुआती पंद्रह दिनों में यह तीसरा मौका है, जब तापमान ने 34 डिग्री के स्तर को पार किया है। इससे पहले 2018 में तापमान 36.2 डिग्री और 2021 मे 35.2 डिग्री गया था। जबकि 2022 में 15 मार्च को अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री दर्ज हुआ है।

गर्मी जलाएगी और नदियां उफनाएंगी… 15-20 साल के भीतर भारत में आने वाली है तबाही! डरा रही यह रिपोर्ट

लू क्‍या होती है?
IMD के मुताबिक, लू की स्थितियां तब बनती हैं जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ज्‍यादा और सामान्‍य से कम से कम 4.5 डिग्री ज्‍यादा रहे। अगर सामान्‍य तापमान से 6.5 डिग्री या उससे ज्‍यादा तापमान दर्ज हुआ है तो उसे ‘भीषण लू’ कहा जाता है।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link