ट्रोल्स की गंदी हरकतों से टूट गईं नीति टेलर, बोलीं- फोटो से करते हैं छेड़छाड़, देते हैं गालियां

113
ट्रोल्स की गंदी हरकतों से टूट गईं नीति टेलर, बोलीं- फोटो से करते हैं छेड़छाड़, देते हैं गालियां

ट्रोल्स की गंदी हरकतों से टूट गईं नीति टेलर, बोलीं- फोटो से करते हैं छेड़छाड़, देते हैं गालियां

सोशल मीडिया पर लोग अक्सर टीवी सेलेब्स को ट्रोल करते दिखाई देते हैं। कई बार वह उनको जवाब दे देते हैं और कई बार इग्नोर करना सही समझते हैं। टेलीविजन इंडस्ट्री में लगभग एक दशक बिताने के बाद, एक्ट्रेस नीति टेलर ने बाकियों की तरह ट्रोल्स से निपटना सीख लिया है। जब ट्रोल्स ने उनके परिवार को निशाना बनाना शुरू किया तो एक्ट्रेस ने उन्हें करारा जवाब दिया। इस बारे में खुद उन्होंने एक इंटरव्यू दिया। इसमें उन्होंने बताया कि कैसे लोगों ने उन्हें एक हद तक परेशान किया।

‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से खास बातचीत में नीति टेलर (Niti Taylor) ने 8-9 साल पुरानी बात याद की। उन्होंने कहा, ‘2014 में मेरे शो कैसी ये यारियां के टेलीकास्ट के बाद से मुझे हमेशा ट्रोल किया गया है और ये अभी भी जारी है। मैं अक्सर उन चीजों को इग्नोर कर देती हूं लेकिन वो अपनी आदत से बाज नहीं आते हैं। बुरी तरह पीछे ही पड़े हुए हैं। लेकिन इस बार चीजें बहुत आगे बढ़ गई हैं। ट्रोल्स ने अपनी हदें पार कर दी हैं। उन्होंने मेरे परिवारवालों की फोटोज से छेड़छाड़ करके टैग करना शुरू कर दिया और साथ में गालियां भी लिखने लगे।’

नीति टेलर के परिवारवालों को ट्रोल्स ने कही भद्दी बातें

नीति टेलर ने बताया, ‘मैं आमतौर पर ट्रोल्स को जवाब नहीं देती, लेकिन वे मेरे परिवार को ऐसी भद्दी-भद्दी चीजें भेज रहे हैं, जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते। इतना ही नहीं, वो मुझे दुखी और बदसूरत कह रहे हैं और साथ ही मेरी मॉर्फ्ड तस्वीरें साझा कर रहे हैं। ये सब महीनेभर से हो रहा है और अब एकदम हर पार हो गई है। घटिया भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।’ अपने सोशल मीडिया पोस्ट में नीति टेलर ने लिखा था, ‘आप मुझ पर कमेंट करते हैं लेकिन भगवान के लिए मेरे माता-पिता को इससे बाहर रखें। उन्हें टैग करना आपके लिए अच्छी बात नहीं। आपको मुझसे समस्या है, आप मुझसे नफरत करते हैं, इसे मेरे तक ही सीमित रखें। मेरे परिवार को शामिल न करें।’

नीति टेलर ने लिया था सोशल मीडिया छोड़ने का फैसला

नीति टेलर ने इंटरव्यू में इस बात को कबूला कि उन्हें ये नेगेटिविटी अफेक्ट करती है। इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया को छोड़ने का भी फैसला किया है। वह बताती हैं, ‘मैं अपने आप से कहती रहती हूं कि ये सिर्फ एक स्क्रीन के पीछे के लोग हैं और वो लोग सिर्फ नेगेटिविटी ही फैलाना चाहते हैं। लेकिन कभी-कभी मैं चाहती हूं कि सोशल मीडिया छोड़ दूं, और इसके बिना जीवन जी सकूं, लेकिन अब ये मेरी नौकरी का हिस्सा है। आपको आजकल बाहर रहना पड़ता है और आपको वास्तव में (सोशल मीडिया) फॉलोअर्स के आधार पर काम मिलता है।’ एक्ट्रेस ने बताया कि इस मामले में उन्होंने साइबर सेल की मदद ली थी लेकिन कुछ हल नहीं निकला।

नीति टेलर के इंस्टाग्राम पर हैं इतने फॉलोवर्स

नीति टेलर के इंस्टाग्राम पर 3.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं। वह कहती हैं, ‘मैं लोगों को बताना चाहती हूं कि प्लीज काम पर मुझे रखें न कि मेरे फॉलोवर्स को। हालांकि कई बार मुझे यह भी लगता है कि इतने फॉलोअर्स हासिल करने के लिए मैंने कड़ी मेहनत की है। सोशल मीडिया अभी इतना बड़ा हो गया है, मुझे नहीं लगता कि यह जल्द ये खत्म होने वाला है।’