NEET Exam: बुरा फंसा जोधपुर एम्स का छात्र हुकमा राम, सॉल्वर गिरोह का है मेंबर; हुई बड़ी कार्रवाई

7
NEET Exam: बुरा फंसा जोधपुर एम्स का छात्र हुकमा राम, सॉल्वर गिरोह का है मेंबर; हुई बड़ी कार्रवाई

NEET Exam: बुरा फंसा जोधपुर एम्स का छात्र हुकमा राम, सॉल्वर गिरोह का है मेंबर; हुई बड़ी कार्रवाई

ऐप पर पढ़ें

नीट परीक्षा धांधली मामले में राजस्थान में कार्रवाई हई है।  प्रयागराज के परीक्षार्थी राज पांडेय की जगह परीक्षा देने वाले सॉल्वर हुकमा राम को सस्पेंड कर दिया गया है। हुकमा राम को  मुजफ्फरपुर में डीएवी स्कूल सेंटर पर डमी परीक्षार्थी के रूप में हॉल में घुसने से पहले पकड़ लिया गया था लेकिन स्कूल और पुलिस की शिथिलता से वह फरार होने में कामयाब हो गया। सॉल्वर हुकमा राम को जोधपुर एम्स ने निलंबित कर दिया है। वह जोधपुर एम्स में एमबीबीएस तीसरे वर्ष का छात्र है।

हुकमा राम के खिलाफ नीट परीक्षा में फर्जीवाड़ा को लेकर मिठनपुरा थाने में केस दर्ज है। एसआई मिथुन कुमार ने जोधपुर एम्स को एफआईआर की कॉपी के साथ पत्र दिया था। इसमें फरार चल रहे हुकमा की गिरफ्तारी के लिए जोधपुर एम्स से सहयोग मांगा था। जोधपुर एम्स के सूत्रों ने उसके निलंबित किए जाने की पुष्टि की है। जोधपुर एम्स में अगले 26 जुलाई से परीक्षा होनी है। इससे पहले ही हुकमा राम को निलंबित किया गया है। हुकमा राम राजस्थान के बाड़मेर जिले के भियंड थाना शिव चौकी इलाके के अमर सिंह के धानी मोहल्ले का निवासी है। नीट परीक्षा में सॉल्वर के रूप में परीक्षा देने का सौदा होने के बाद बीते दो मई से वह जोधपुर एम्स में अनुपस्थित था।

जांच एजेंसी से तेज निकला नीट सॉल्वर हुकमा राम, बिहार में एबीपी फाइल कर गया, पुलिस नहीं पकड़ सकी

बायोमेट्रिक जांच में वह पकड़ा गया

नीट परीक्षा में बीते पांच मई को हुकमा राम मिठनपुरा के मालीघाट स्थित डीएवी सेंटर पर प्रयागराज के परीक्षार्थी राज पांडेय की जगह शामिल हुआ था। एडमिट कार्ड पर नाम राज पांडेय और तस्वीर हुकमा राम की लगी थी। बायोमेट्रिक जांच में वह पकड़ा गया। हालांकि, नीट की महत्ता को देखते हुए उसे परीक्षा देने से नहीं रोका गया। परीक्षा समाप्त होने के बाद हुकमा राम से पूछताछ की गई, तब हकीकत सामने आई। उसने कबूलनामा दिया, जिसमें राज पांडेय की जगह परीक्षा देने की बात स्वीकारी।

default -नीट पेपर लीक का मुजफ्फरपुर से भी कनेक्शन, राजस्थान के सॉल्वर हुकमा राम की एंट्री

हुकमा की गिरफ्तारी पर रोक

जोधपुर एम्स के आरोपित छात्र हुकमा राम की गिरफ्तारी पर कोर्ट से रोक लगी है। उसने कोर्ट में बीते चार जुलाई को अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की थी, जिसमें 26 जुलाई से एम्स में परीक्षा का हवाला दिया था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी का वारंट भी कोर्ट से ले लिया था। लेकिन, उसकी अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उसके खिलाफ किसी तरह की सख्त कार्रवाई पर रोक का आदेश दिया था।

ओएसिस स्कूल के प्राचार्य समेत चार गए बेऊर जेल

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई रिमांड पूरी होने के बाद हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्राचार्य एहसानउल हक, उपप्राचार्य इम्तियाज, पत्रकार जमालुउद्दीन और अमर कुमार को गुरुवार को सीबीआई की विशेष न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया। सीबीआई के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी हर्षवर्धन सिंह ने चारों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में लेते हुए बेऊर जेल भेज दिया। पेपर लीक मामले में सीबीआई की दिल्ली की टीम ने इन चारों आरोपितों को गिरफ्तार किया था। इन्हें दिल्ली स्थित सीबीआई कार्यालय में पूछताछ के लिए ले जाया गया था। पूछताछ पूरी होने और रिमांड अवधि समाप्त होने पर सीबीआई ने चारों को विशेष कोर्ट में पेश किया था, जहां से इन्हें बेऊर जेल भेज दिया गया।

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News