NEET 2021: बिहार में 192 से ज्यादा केंद्रों पर होंगे Exam, परीक्षा देने जा रहे स्टूडेंट्स इन बातों का रखें खास ध्यान

78

NEET 2021: बिहार में 192 से ज्यादा केंद्रों पर होंगे Exam, परीक्षा देने जा रहे स्टूडेंट्स इन बातों का रखें खास ध्यान

पटना
मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा, NEET 2021 कल यानी 12 सितंबर को है। इस बार देश और विदेश के 202 शहरों में स्थित अलग-अलग केंद्रों पर दिन में दो बजे से 5 बजे तक ये परीक्षा आयोजित की जाएगी। बिहार में भी NEET 2021 को लेकर खास तैयारी की गई है। सूबे के 7 शहरों पटना, गया, हाजीपुर, मधुबनी, नालंदा, सीतामढ़ी और वैशाली में 192 से ज्यादा एग्जाम सेंटर्स बनाए गए हैं। साथ ही कोरोना संकट के मद्देनजर कई जरूरी गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं।

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी
बिहार में NEET 2021 में शामिल होने जा रहे सभी परीक्षार्थियों को निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। एग्जाम सेंटर पर ही मास्क दिया जाएगा। कॉन्टैक्टलेस रजिस्ट्रेशन, सेनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सीटिंग व्यवस्था होगी। बिहार में इस बार कैंडिडेट्स की प्राथमिकताओं के आधार पर परीक्षा के लिए शहरों का चयन किया गया है।

इसे भी पढ़ें:- बिहार पंचायत चुनाव: दूसरे फेज में दाखिल हुए 25 हजार से ज्यादा नॉमिनेशन, जानिए कब है वोटिंग

बिहार के 7 शहरों में बनाए गए हैं 192 से ज्यादा परीक्षा केंद्र
NEET 2020 में केवल पटना और गया में एग्जाम सेंटर्स थे, लेकिन इस बार बिहार के 7 शहरों में परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर्स बनाए गए हैं। इसमें पटना, गया के अलावा हाजीपुर, मधुबनी, नालंदा, सीतामढ़ी और वैशाली भी हैं। प्रदेश में कुल 192 से ज्यादा एग्जाम सेंटर्स बनाए गए हैं। बिहार में ही नहीं देशभर में परीक्षा केंद्र की संख्या बढ़ाई गई है। भारत के 200 शहरों में एग्जाम सेंटर होंगे। इसके अलावा दुबई और कुवैत में भी एग्जाम सेंटर्स होंगे। इस बार 3858 से ज्यादा एग्जाम सेंटर्स बनाए गए हैं।

Bihar panchyat Chunav 2021: मंत्री सम्राट चौधरी से समझिए क्यों अलग है इस बार का बिहार पंचायत चुनाव

परिक्षार्थियों को ये डॉक्यूमेंट्स रखना है जरूरी
– एडमिट कार्ड के सभी चार पेज की दो कॉपी रखना जरूरी
– सेल्फ डिक्लेयरेशन/अंडरटेकिंग
– कम से कम दो लेटेस्ट कलर पोस्टर कार्ड साइज फोटो
– पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/क्लास 12th बोर्ड एडमिट या रजिस्ट्रेशन कार्ड/पासपोर्ट/आधार कार्ड/ई-आधार/राशन कार्ड में से कोई भी एक पहचान पत्र जरूरी।

एग्जाम सेंटर में क्या ले जाएं और क्या नहीं
– मोबाइल फोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर प्रतिबंध है।
– ट्रांसपैरेंट पानी की बॉटल ले जा सकते हैं
– एप्लिकेशन फॉर्म में लगी तस्वीर के अलावा अलग फोटो एटेंडेंस शीट के लिए ले जा सकते हैं
– 50 Ml. हैंड सैनेटाइजर ले जाने की छूट

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link