NEET पेपर लीकः 13 के खिलाफ पहला चार्जशीट दायर, किसकी क्या भूमिका थी- CBI ने बताया

5
NEET पेपर लीकः 13 के खिलाफ पहला चार्जशीट दायर, किसकी क्या भूमिका थी- CBI ने बताया

NEET पेपर लीकः 13 के खिलाफ पहला चार्जशीट दायर, किसकी क्या भूमिका थी- CBI ने बताया

Neet Paper Leak CBI Charge Sheet:  नीट यूजी पेपर लीक मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 13 आरोपितों के खिलाफ पहला आरोप पत्र दायर किया। पटना स्थित सीबीआई की विशेष न्यायिक दंडाधिकारी कुमारी रिंकू की अदालत में दायर आरोप पत्र में नीतीश कुमार, अमित आनंद, सिकंदर यादवेंदु, आशुतोष कुमार-1, मनीष प्रकाश, आशुतोष कुमार-2, रोशन कुमार, अनुराग यादव, अभिषेक कुमार, अखिलेश कुमार, अवधेश कुमार, शिवनंदन कुमार और आयुष राज के नाम शामिल हैं।

सीबीआई के मुताबिक सभी 13 आरोपितों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी, 201, 409, 380, 411, 420 और 109 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। सीबीआई ने जिन आरोपितों के खिलाफ पहला आरोप पत्र दाखिल किया है उनमें से अधिकतर को पटना पुलिस ने मई में गिरफ्तार किया था। बाद में मामले की जांच सीबीआई ने अपने हाथ में ली तो इन आरोपितों के खिलाफ अलग से मामला दर्ज किया।

आरोप पत्र में चार अभ्यर्थियों के भी नाम

 केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने नीट यूजी प्रश्नपत्र लीक मामले में 13 आरोपितों के खिलाफ पहला आरोप पत्र दायर किया। इनमें चार अनुराग यादव, शिवनंदन, अभिषेक और आयुष राज नीट के अभ्यर्थी रहे हैं। आरोपित अखिलेश कुमार अभ्यर्थी आयुष राज का पिता है। सिकंदर यादवेंदु बुडको का निलंबित इंजीनियर है, जिसकी भूमिका अभ्यर्थी जुटाने की रही थी।

मनीष प्रकाश और आशुतोष कुमार ने पटना के खेमनीचक में उस मकान की व्यवस्था की थी, जहां अभ्यर्थियों को नीट के लीक पेपर और उनके उत्तर रटवाये गये थे। गौरतलब बात है कि सीबीआई ने पटना स्थित सीबीआई की विशेष न्यायिक दंडाधिकारी कुमारी रिंकू की अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया है। 

अब तक 40 गिरफ्तार 

सीबीआई ने इस मामले में अब तक 40 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें बिहार पुलिस द्वारा की गईं 15 गिरफ्तारियां भी शामिल हैं। नीट यूजी की परीक्षा 5 मई को देशभर के 571 शहरों में 4,750 केंद्रों पर हुई थी। परीक्षा के साथ ही इसमें पेपर लीक सहित अन्य धांधली के आरोप लगने शुरू हो गए थे।

पूरक आरोप पत्र भी दाखिल होगा

सीबीआई ने अब तक 40 आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 13 के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किये गये हैं। सूत्रों के मुताबिक, अनुसंधान के क्रम में पुख्ता साक्ष्य मिलने के साथ ही पूरक आरोप पत्र भी दाखिल किये जायेंगे। फिलहाल हजारीबाग स्थित ओयसिस स्कूल के प्राचार्य अहसानुलहक, उप प्राचार्य दानिश, नीट का पेपर चोरी करने वाला प्रकाश उर्फ आदित्य और राजू के खिलाफ अनुसंधान जारी है।

सबूत जुटाने को तकनीक का भी लिया सहारा

आरोपितों के खिलाफ सबूत जमा करने के लिए फॉरेंसिक तकनीक, सीसीटीवी फुटेज, कृत्रिम मेधा तकनीक (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और अन्य तरीकों का इस्तेमाल किया गया। साथ ही 58 मोबाइल टावर से आरोपितों के लोकेशन और अन्य सबूत जुटाये गए। सीबीआई के मुताबिक फिलहाल इस मामले की जांच जारी है। आरोप पत्र में आरोपितों से की गई पूछताछ और उनके खिलाफ जुटाये गए साक्ष्य का ब्योरा भी जांच एजेंसी ने दिया है। नीट पेपर लीक में आरोपितों की भूमिका की जानकारी भी विस्तार से दर्ज की गई है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News