Necessary process for bridge construction started – पुल निर्माण को ले जरूरी प्रक्रिया शुरू, सीतामढ़ी न्यूज

5
Necessary process for bridge construction started – पुल निर्माण को ले जरूरी प्रक्रिया शुरू, सीतामढ़ी न्यूज

Necessary process for bridge construction started – पुल निर्माण को ले जरूरी प्रक्रिया शुरू, सीतामढ़ी न्यूज

शिवहर। छतौनी- बेलसंड पथ में तरियानी छपरा के पास क्षतिग्रस्त ईट पुल के स्थान…

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीThu, 07 Dec 2023 11:30 PM

ऐप पर पढ़ें

शिवहर। छतौनी- बेलसंड पथ में तरियानी छपरा के पास क्षतिग्रस्त ईट पुल के स्थान पर नए आरसीसी पुल का निर्माण को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू करने की कवायद में लोग लगे हैं। इस पुल का निर्माण होने से शिवहर व सीतामढ़ी जिले के दो लाख से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा। साथ ही तरियानी के लोगों को बेलसंड तथा सीतामढ़ी आने-जाने में सुविधा हो जाएगी। यह बेलसंड व तरियानी प्रखंड को बेलसंड अनुमंडल मुख्यालय सहित अन्य गांवों को जोड़ने वाली सड़क है। विधायक संजय गुप्ता ने बताया कि शीघ्र निर्माण शुरू होगा। मालुम हो कि बेलसंड-छतौनी पथ में तरियानी छपरा के पास टूटे पुल के स्थान पर बरसात में पानी पार कर लोगों को नाव से आना जाना पड़ता है। पुल के नीचे बने गड्ढे में करीब 20 फीट से अधिक पानी है। जिससे लोग जान जोखिम में डालकर आते-जाते हैं। इस पथ होकर प्रति दिन सैकड़ों लोगों का आना जाना होता है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News