Maharashtra: कोरोना का कहर, 60 हजार के करीब नए केस, 278 मरीजों की मौत

285
Maharashtra: कोरोना का कहर, 60 हजार के करीब नए केस, 278 मरीजों की मौत
Advertising
Advertising

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में लगातार कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ता जा रहा है. बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 58,952 नये मामले सामने आये हैं. 278 और संक्रमितों की मौत हो जाने के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़ कर 58,804 पहुंच गई.

मंगलवार को लगाई गईं सख्त पाबंदियां

बता दें कि Covid-19 के मामले काफी तेजी से बढ़ने और चिंताजनक हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने बुधवार रात आठ बजे से 15 दिनों के लिए सख्त प्रतिबंध लगाने की एक दिन पहले (मंगलवार) ही घोषणा की है. एक मई सुबह सात बजे तक महाराष्ट्र में कर्फ्यू (Curfew) रहेगा. महाराष्ट्र में 11 अप्रैल को संक्रमण के 63,294 मामले सामने आये थे, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है.

6 लाख से अधिक एक्टिव केस

Advertising

महाराष्ट्र हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 35,78,160 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 29,05,721 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. राज्य में अभी 6,12,070 संक्रमितों का इलाज चल रहा है. अकेले मुंबई में ही कोरोना संक्रमण के 9,931 नये मामले सामने आये हैं, जबकि कुल मृतक संख्या बढ़ कर 12,147 पहुंच गई है.

इतने लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 2,28,02,200 नमूनों की जांच की गई है. Covid-19 से उबरने की दर महाराष्ट्र में 81.21 है, जबकि मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत है. मुंबई संभाग में 18,676 नये मामले सामने आए, जबकि 89 और संक्रमितों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: राम नवमी को छोड़ कर किस अन्य अवसर पर राम जी की पूजा होती है?

लगभग सभी जिलों की स्थिति खराब

नासिक संभाग में कुल कोविड-19 के 8,309 और पुणे संभाग में 9,909 नये मामले सामने आये हैं. कोल्हापुर संभाग में 1,368, औरंगाबाद संभाग में 3,329, लातूर संभाग में 4,792 और अकोला संभाग में 1,753 नये मामले सामने आए. नागपुर संभाग में 10,806 नये मामले सामने आए, जिनमें नागपुर शहर के 4,282 नये मामले भी शामिल हैं.

Advertising

Source link

Advertising