बिहार के मसूदन में एक और बड़ा नक्सली हमला

450

बिहार में नक्सलियों ने जमकर तांडव मचाया है. जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने जलाशय योजना के निर्माण कार्य में लगे कंपनी के बेस कैंप पर हमला कर दो सुरक्षाकर्मियों का अपहरण कर लिया. इसके बाद नक्सली सुरक्षाकर्मियों को जंगल ले गए और गला रेतकर हत्या कर दी. इस घटना पर पुलिस ने बताया कि करीब 10 से 15 की संख्या में नक्सली आए थे. पुलिस ने यह भी बताया कि कथित प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हथियारबंद नक्सलियों ने यह हमला किया. इससे पहले नक्सलियों ने मसूदन रेलवे स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर को अगवा करने के बाद नक्सलियों ने मालदा डीआरएम को फोन किया है और उन्हें मारने की धमकी दी थी.

इस हमले से जुड़ी कुछ मुख्य बातें

  • कल देर रात नक्सलियों के एक समूह ने बिहार के मसूदन रेलवे स्टेशन पर हमला किया और सहायक स्टेशन मास्टर सहित तीन अधिकारियों का अपहरण कर लिया है.
  • नक्सलियों ने 20 दिसंबर को बिहार और झारखंड में “बंद” के लिए कहा था अब उसके बाद यह घटना हुई है.

BIHAR MASUDAN -

  • सहायक स्टेशन मास्टर ने मालदा डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) को फोन किया था, और कहा कि नक्सलियों ने उन्हें मारने की धमकी दी है. नक्सलियों ने कहा अगर मसूदन ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही को जारी रखा गया तो वो उन्हें जान से मार देंगे.
  • कल देर रात हुई इस घटना में नक्सलियों ने स्टेशन की संपत्ति भी जला दी थी.
  • इस हमले की वजह से भागलपुर-किउल लाइन पर ट्रेनों के संचालन पर खासा प्रभाव पड़ा है.
  • पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक संयुक्त टीम ने अपहरण किये गए अधिकारियों का पता लगाने के लिए खोज अभियान शुरू कर दिया है.

BIHAR -

  • मृतकों की पहचान सहदेव राय एवं गांगुली कोड़ा के रूप में की गई है, जो सिंकंदरा थाना के धावाटांड़ गांव के रहने वाले थे. इधर, डैम निर्माण योजना के संवेदक अनिल सिंह ने बताया कि सुबह में प्रोजेक्ट इंचार्ज ने घटना की जानकारी दी है. इसके बाद जिले के एसपी को सूचना दी गई है.
  • इस पूरे मामलें पर जमुई के एसपी जयंतकांत ने बताया कि पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.
  • नक्सलियों की धमकी के बाद सभी यात्रियों को एहतियातन तौर पर अन्य विकल्प से यात्रा करने का अनुरोध किया है कि एहतियातन किउल जमालपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया है.