Navodaya Admission : नवोदय, सिमुलतला, सैनिक स्कूल और राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में एडमिशन प्रोसेस शुरू, स्टूडेंट्स हो जाएं तैयार

168
Navodaya Admission : नवोदय, सिमुलतला, सैनिक स्कूल और राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में एडमिशन प्रोसेस शुरू, स्टूडेंट्स हो जाएं तैयार

Navodaya Admission : नवोदय, सिमुलतला, सैनिक स्कूल और राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में एडमिशन प्रोसेस शुरू, स्टूडेंट्स हो जाएं तैयार

पटना : बिहार के उन अभिभावकों के लिए बड़ी खबर है, जो अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं। नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल और राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में अगले साल होने वाली नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी जानकारी होनी चाहिए कि नामांकन कैसे होगा और इसके लिए कहां आवेदन देना होगा ? नवोदय की ओर से बकायदा छठी कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। समिति ने तिथि भी जारी कर दी है। नामांकन चाहने वाले अभिभावक और छात्र 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

नामांकन प्रक्रिया शुरू
उधर, सैनिक स्कूल में कक्षा छह वर्ग के छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए अक्टूबर के अंत में तिथि जारी कर दी जाएगी। वहीं बिहार में स्थित सिमुलतला जिसके छात्रों का परफार्मेंस हमेशा बेहतर होता है। इस स्कूल में नामांकन की प्रक्रिया के लिए प्रारंभिक परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। इसकी पहली परीक्षा 20 अक्टूबर को आयोजित होने वाली है। मेंस एक्जाम दिसंबर तक होगा। इस विद्यालय में हर साल 120 स्टूडेंट्स का दाखिला होता है। जिसमें 60 छात्राएं और 60 छात्र होते हैं।

बिहार के बेरोजगारों के लिए गुड न्यूज, सिर्फ आधार कार्ड देकर सरकार से ले सकते हैं 10 लाख रुपये, जानें पूरा प्रोसेस
आवेदन की प्रक्रिया शुरू
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल की बात करें, तो 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। 15 अक्टूबर तक आवेदन की अंतिम तारीख थी। जनवरी के पहले सप्ताह में लिखित परीक्षा होगी। उसके बाद फरवरी में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल देश के पांच स्थानों पर स्थित है। जिसमें अजमेर, बेंगलुरु और धौलपुर शामिल है। इन स्कूलों में नामांकन के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं। आपको बता दें कि यहां पढ़ने वाले छात्रों का खर्च सरकार वहन करती है। यहां छात्रों का नामांकन मानक प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है। निजी स्कूलों की जगह अभिभावक इन स्कूलों में नामांकन के लिए सालों भर इंतजार करते हैं। अपने बच्चों को इसके लिए विशेष तैयारी भी करवाते हैं।

navbharat times -SBI PO Recruitment 2022: एसबीआई पीओ भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, ऐसे करें अप्लाई
इस लिंक पर करें क्लिक
जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए आपको इस https://navodaya.gov.in/nvs/en/Admission-JNVST/JNVST-class/ लिंक पर क्लिक करना होगा। उसके बाद दिये गए निर्देशों का पालन करना होगा। उसके बाद सैनिक स्कूल के लिए आपको https://aissee.nta.nic.in/ इस लिंक पर क्लिक करना होगा और दिये गए निर्देशों का पालन करना होगा। राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के लिए आपको https://www.rashtriyamilitaryschools.edu.in/ उपरोक्त लिंक पर क्लिक कर जानकारी लेनी होगी। वहीं, बिहार के सिमुलतला के लिए आपको https://savbihar.ac.in और http://biharboardonline.bihar.gov.in/ बिहार सरकार के उपरोक्त लिंक पर क्लिक करना होगा।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News