ताज महल के कुछ अनजाने राज

791

दुनिया के सात अजूबो में से एक और शाहजहाँ और मुमताज के प्यार की कहानी बयां करने वाला ताजमहल अपनी सुन्दरता एवं भव्यता के कारण विश्व प्रसिद्ध है। मुगल स्थापत्य कला की एक शानदार कृति जो सफेद संगमरमर से बनी इस इमारत की खूबसूरती देखते ही बनती है। ताजमहल अच्छी और सुन्दर पर्यटन स्थलों में से एक है। ताजमहल के इतिहास से कई कहानियाँ और अनूठे तथ्य जुड़े है मगर ताजमहल के इस इतिहास के साथ-साथ ताजमहल से जुडी ऐसी बातें है जो शायद ही आप जानते हो, तो आइयें जानते है ताजमहल से जुड़े कुछ रोचक तथ्य इस वीडियो के माध्यम से।