‘मेरी बेटी इतनी सुंदर है, कैमरा उसका पीछा करते हैं’…नीसा देवगन को मां काजोल ने कहा सबसे खूबसूरत

222
‘मेरी बेटी इतनी सुंदर है, कैमरा उसका पीछा करते हैं’…नीसा देवगन को मां काजोल ने कहा सबसे खूबसूरत

‘मेरी बेटी इतनी सुंदर है, कैमरा उसका पीछा करते हैं’…नीसा देवगन को मां काजोल ने कहा सबसे खूबसूरत

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल को अगर एक्टिंग का पावर हाउस कहा जाता है, तो इसलिए कि वे हर रोल में जान डाल देने की क्षमता रखती हैं। पिछले तीस सालों में हर रंग के रोल्स करने वाली काजोल की ऊर्जा में जरा भी कमी नहीं आई है। उनके जोरदार ठहाके और जिंदगी को जीने का अलहदा अंदाज उन्हें खास बनाता है। इन दिनों वे चर्चा में हैं, रेवती निर्देशित सलाम वेंकी से। यह फिल्म मस्कुलर डिस्ट्रॉफी(मांसपेशियों की एक खतरनाक बीमारी) पर आधारित है। काजोल से इस मुलाकात में दिल की बात, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े सवालों के भी खूबसूरत जवाब दिए हैं।

आपकी बेटी नीसा की तस्वीरें भी हाल ही में काफी वायरल हुई हैं? सोशल मीडिया पर उनके ऐसे दिखने को आप कैसे लेती हैं?
-देखिए, ये पार्ट एंड पार्सल ही है। हमारी वजह से उनका खबरों में रहना पार्ट एंड पार्सल है। वो खूबसूरत और अट्रैक्टिव है, तो कैमरा उसका भी पीछा करते हैं। वो बड़ी हो रही है। उसको देखकर सब लोग सोचते हैं कि उसे फिल्म इंडस्ट्री में आना चाहिए। मगर उसे काफी काम उम्र से अंदाजा हो गया था, पैपराजी और कॉमेंट्स के कारण कि वो कौन है और कहां से ताल्लुक रखती है? उसने काफी कुछ सहा है। अब वो बड़ी हो गई है, तो उसने इन सभी चीजों से समझौता कर लिया है।

आपने अपने करियर की शुरुआत 17 साल में कर दी थी. क्या न्यासा अभिनय के क्षेत्र में रुचि रखती हैं?
-अभी तक तो नहीं। वो अभी यूनिवर्सिटी में है, पढ़ाई कर रही है। मजे कर रही है, करना चाहिए न? मुझे लगता है अगर आप 18-19 साल की उम्र में मजे नहीं करोगे, तो कब करोगे?

लोग कहते हैं असल जिंदगी 40 के बाद शुरू होती है, आप अपनी जिंदगी कैसे इंजॉय करती हैं?

-मैं तो पूरी जिंदगी को इंजॉय करते आई हूं। मैं तो हमेशा यही सोचती हूं कि जिंदगी मजे करने के लिए बनी है। मेरी मां (अभिनेत्री तनूजा) अभी तक इंजॉय करती है। वे 79 साल की हैं। मैंने इंस्टाग्राम पर एक विडियो देखा, जिसमें एक यंग लड़की को मैंने सिंगिंग शो में हिस्सा लेते देखा। वो लड़की पूरी तरह से गंजी थी। डॉक्टरों ने उसे कह दिया था कि उसकी जिंदगी के सिर्फ तीन महीने बाकी हैं, तो जजेस ने उससे पूछा कि जब उसके जीवन के इतने कम दिन बचे हैं, तो वो इस शो में क्यों आई? उस लड़की ने शो पर कहा कि जिंदगी जीने या खुश रहने के लिए मुझे किसी खास हालात की जरूरत नहीं है। मैं इसमें खुश हूं। उस लड़की की बात सुनकर मैं हैरान थी। मुझे लगा कि जब ये लड़की कह सकती है कि मुझे खुश रहने के लिए किसी विशेष सरकमटेन्स की जरूरत नहीं, तो हम किस बात के लिए रोते हैं। जबकि भगवान ने हमको सब कुछ दिया है। रोटी, कपड़ा और मकान। उससे भी ज्यादा लोगों ने मुझे कितना सारा प्यार दिया है। कोविड में मुझे इस बात का अहसास हुआ कि मुझसे बहुत प्यार करते हैं। मेरे फैंस फैब्युलस हैं, वे मुझसे निस्वार्थ प्यार करते हैं।

आपको कभी मिड लाइफ क्राइसेज ने सताया है?
-हैं? मेरी मिड लाइफ हो गई है क्या (आंखें फाड़कर) भई, मैं तो अभी 150 साल तक जीने वाली हूं। मेरा मिड एज होगा 75-80 में। तब आप पूछना मुझसे ये सवाल। (हंस पड़ती हैं) मुझे लगता है यू आर एज ओल्ड एज यू फील।

आपकी इस फिल्म में आमिर खान का केमियो है। हाल ही में उनके ब्रेक लेने के ऐलान के साथ ही काफी बहस छिड़ गई कि एक कलाकार को ब्रेक लेना चाहिए या नहीं? आप इस मुद्दे पर क्या सोचती हैं?
-मुझे लगता है, जिसको जिस चीज की जरूरत है, उस पर उस इंसान का हक है। अगर मिस्टर आमिर खान ने ब्रेक लेना चुना है, तो ये उनका प्रॉब्लम है, उनका निर्णय है। ये किसी और की प्रॉब्लम नहीं है। हां, इस फिल्म में उनका केमियो है और उन्होंने इसे बहुत अच्छी तरह से निभाया है। आप देखेंगी, तो आप भी कहेंगी, वे कितने गजब के हैं। जैसे वे परफेक्शनिस्ट हैं, तो इस रोल में भी वे परफेक्ट हैं।