Muzaffarpur News: ‘बंद करो अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई, नहीं तो मार देंगे गोली’, मोतीपुर CHC प्रभारी को जान से मारने की धमकी

48
Muzaffarpur News: ‘बंद करो अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई, नहीं तो मार देंगे गोली’, मोतीपुर CHC प्रभारी को जान से मारने की धमकी

Muzaffarpur News: ‘बंद करो अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई, नहीं तो मार देंगे गोली’, मोतीपुर CHC प्रभारी को जान से मारने की धमकी

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर किडनी कांड ( Muzaffarpur Kidney Scandal) के बाद अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ अभियान जारी है। जिले में अब तक सकरा, मोतीपुर, पारू औराई में अभियान चलाया गया। इस दौरान 84 नर्सिंग होम संचालक को नोटिस दिया गया है। वहीं, औराई में सात नर्सिंग होम को बंद करने तो सकरा में एक पर प्राथमिकी कराई गई है। इस बीच अभियान को बंद करने के लिए मोतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के प्रभारी डॉ संदीप कुमार को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने अपने को स्वास्थ्य विभाग पटना में पदस्थापित होने की बात कही। उसने कहा कि अगर नर्सिंग होम पर कोई कार्रवाई हुई तो गोली मार दी जाएगी। प्रभारी ने इसकी सूचना स्थानीय थाने और सिविल सर्जन कार्यालय को दी है।

सीएचसी प्रभारी को जान से मारने की धमकी
सीएचसी प्रभारी ने बताया कि वह अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं। उनको सरकारी मोबाइल नंबर पर धमकी मिली है। धमकी देने वाले पर प्राथमिकी कराई है। इसकी ऑडियो रिकार्डिंग भी पुलिस को दी है। बताया कि धमकी के बाद कर्मियों में भय का माहौल है। पुलिस दोषी पर यदि कार्रवाई करती है तो गलत करने वाले बैकफुट पर आ जाएंगे। यह अभियान आने वाले दिनों में नियमित चलेगा।

Muzaffarpur की दो पंचायतों का देशभर में बजा डंका
जारी रहेगा अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ अभियान
वहीं पूरे मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ यूसी शर्मा ने बताया कि अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा। धमकी देने वाले पर प्राथमिकी कराई गई है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस के वरीय अधिकारियों से बातचीत हो रही है। चिकित्सक को धमकी देने वाले पर हर स्तर पर सख्ती होगी। अवैध नर्सिंग होम के बचाव के लिए किसी भी तरह की धमकी या पैरवी सामने आएगी तो सीधे उसको वरीय अधिकारी से अवगत कराया जाएगा। वह खुद इस अभियान को देख रहे हैं।

navbharat times -नीतीश सरकार ‘खास’ लोगों को देगी फ्री में बिजली, हर साल मुफ्त में जलाएंगे 30 हजार यूनिट इलेक्ट्रिसिटी
5 अक्टूबर को होगी समीक्षा
उन्होंने बताया कि सभी सीएचसी प्रभारी को कहा गया है कि वह पांच तारीख से पहले रिपोर्ट दें। इस महीने इसकी समीक्षा होगी। निजी नर्सिंग होम की जांच और रिपोर्ट नहीं देने वाले सीएचसी प्रभारी का वेतन बंद किया जाएगा। उन्होने कहा कि इस माह वह खुद समीक्षा करेंगे। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पिछले दिनों सकरा के बरियापुर में पेट का ऑपरेशन करने के दौरान एक फर्जी नर्सिंग होम के झोलाछाप डॉक्टर ने एक महिला की दोनों किडनियां निकाल दी थीं। उसके बाद से पूरे जिले में अभियान चलाया जा रहा है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News