Muzaffarpur News : कुख्यात दीपक सिंह चौदह वर्ष बाद गिरफ्तार, वाराणसी से एसटीएफ लगी थी पीछे

14
Muzaffarpur News : कुख्यात दीपक सिंह चौदह वर्ष बाद गिरफ्तार, वाराणसी से एसटीएफ लगी थी पीछे
Advertising
Advertising

Muzaffarpur News : कुख्यात दीपक सिंह चौदह वर्ष बाद गिरफ्तार, वाराणसी से एसटीएफ लगी थी पीछे

मुजफ्फरपुर जिले में कुल 26 कांडों में बीते 14 साल से फरार इनामी कुख्यात बदमाश दीपक सिंह को बिहार एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि वह बीएमपी-6 के पास अपने एक रिश्तेदार के यहां मिलने जा रहा था। इस बात की सूचना एसटीएफ को मिल गई, जिसके बाद बिहार एफटीएफ ने उसे पैदल जाते हुए पकड़ लिया। दीपक सिंह के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। उसके ऊपर कई कांड दर्ज मामले दर्ज थे।

Trending Videos

Advertising

Advertising

यह खबर भी पढ़ें- Bihar Police : छापेमारी के दौरान बिहार पुलिस के ASI की पीट-पीटकर हत्या, अररिया के फुलकाहा में थे पदस्थापित

बिहार के मुजफ्फरपुर का कुख्यात बदमाश दीपक सिंह को बिहार एसटीएफ की टीम ने पकड़ा है। एसटीएफ की टीम उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी।हाल में ही बनारस से दीपक सिंह का लोकेशन मिला था। बिहार एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि दीपक सिंह जब भी मुजफ्फरपुर आता है तो बीएमपी-6 के पास अपने रिश्तेदार के यहां ठहरता है। सूचना मिलने बाद से बिहार एसटीएफ की टीम सादे लिबास में मोहल्ले में दीपक सिंह की रेकी कर रही थी। इसी दौरान जब दीपक सिंह पैदल ही मोहल्ला में जा रहा था तभी एसटीएफ ने उसे दबोच लिया। उसकी गिरफ्तारी से जिला पुलिस ने राहत की सांस ली है। वह वर्ष 2011 से लगातार फरार चल रहा था।

Advertising

 दीपक सिंह की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि दीपक सिंह पारू क्षेत्र का कुख्यात था। उसके ऊपर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए लूट हत्या रंगदारी सहित कई गंभीर मामले दर्ज थे। सरमस्तपुर स्थित ग्रामीण बैंक शाखा के मैनेजर लालबहादुर सिंह की हत्या में जेल भेजा गया है। फर्जी ढंग से लोन जारी कराने का बैंक मैनेजर पर दीपक सिंह ने दबाव दिया था और जब वह तैयार नहीं हुए तो उनकी हत्या कर शव को बैंक के कैश रूम में गमछा के फंदे से टांग दिया और बाहर से ताला लगा दिया था। दीपक सिंह फरार चल रहा था। उसके नाम का पुलिस ने हाल में ही इश्तेहार चिपकाया था। वह पूर्व में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

चौदह साल बाद कुख्यात गिरफ्तार

Advertising

 

चौदह साल बाद कुख्यात गिरफ्तार

चौदह साल बाद कुख्यात गिरफ्तार

 

चौदह साल बाद कुख्यात गिरफ्तार

चौदह साल बाद कुख्यात गिरफ्तार

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising