नगर निगम सासाराम के चंदतन पहाड़ी से शनिवार को पुलिस ने एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया है। सुनसान पहाड़ी पर झाड़ियों के बीच मिले युवती का शव देखने से कई दिन पुराना प्रतीत होता है और हालत ऐसी की पहचानना मुश्किल। घटना सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र की बताई जाती है, जहां पुलिस ने पहाड़ी पर स्थित मजार से लगभग 500 मीटर दूर से शव को बरामद किया है।
यह खबर भी पढ़िए –Bihar News : मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है? अब किसने दुहराया यह डायलॉग
स्थानीय लोगों ने दी सूचना
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदतन पहाड़ी पर शनिवार की सुबह कुछ लोग घूमने निकले थे। इस दौरान मजार से पूर्व दिशा में लगभग 500 मीटर की दूरी पर जब उन्हें बदबू आने लगी तो उन्होंने आगे बढ़कर देखा और झाड़ियों के बीच युवती का शव देखकर सभी के होश उड़ गए। इसके बाद लोगों द्वारा सासाराम मुफस्सिल थाने को सूचना दी गई और सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए पहचान के लिए सदर अस्पताल स्थित शीत गृह में रखा है।
यह खबर भी पढ़ें –Bihar: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बोले- कांग्रेस और राजद का सपना पहले पीएम मोदी ने तोड़ा, अब नीतीश भी तोड़ेंगे
शव की पहचान पुलिस के लिए चुनौती
चंदतन पहाड़ी से मिला युवती का शव देखने से कई दिन पुराना प्रतीत होता है। शव का अधिकांश हिस्सा जंगली जानवरों अथवा कुत्तों के नोंच कर खाने से खत्म हो चुका है और चेहरा भी पूरी तरह गल चुका है, जिससे शव की पहचान अब पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। हालांकि युवती के शरीर से प्राप्त कटे-फटे कपड़े व डीएनए सैंपल उसकी पहचान में पुलिस को मदद कर सकते हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
मामले में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि चंदतन पहाड़ी स्थित मजार से लगभग 500 मीटर दूर एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है। शव पूरी तरह से गल चुका है, जिससे पहचान करना मुश्किल है। फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा कर पहचान में जुटी हुई है और जिले के सभी थानों एवं सीमावर्ती थानों में भी दर्ज मिसिंग रिपोर्ट को खंगाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं मौत के कारणों का सही-सही पता लगाया जा सकेगा।
यह खबर भी पढ़ें –Paswan Family : रामविलास पासवान की पैतृक संपत्ति विवाद के बीच अलौली में चिराग; किस मुद्दे पर क्या बाले, जानें
हत्या की आशंका
वहीं युवती का शव बरामद होने के बाद इस बात की आशंका जताई जा रही है कि शायद युवती के साथ दुष्कर्म कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि मौत कब और किन कारणों से हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही होगा, लेकिन फिर भी पहाड़ी के सुनसान इलाके से मिले शव ने कई सवालों को जन्म दे दिया है। दरअसल इन पहाड़ी इलाकों में आमतौर पर लोगों की चहलकदमी नहीं देखी जाती और इससे पूर्व भी इन क्षेत्रों से हत्या, रेप जैसी आपराधिक घटनाएं सामने आती रही हैं। लिहाजा अब देखना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं पुलिस जांच में क्या कुछ सामने आता है।