मुंबई की पहली बारिश में इस ट्रैफिक पुलिस का कारनामा

287

देश में मॉनसून की पहली बारिश ने दस्तक दे दी है |बारिश की पहली फुहार जिसका इंतज़ार सभी को बेसब्री से रहता है|कैलिफ़ोर्निया की धूप जितनी फेमस है उतनी ही फेमस है बम्बई की बारिश |

मॉनसून की दस्तक
बम्बई की बारिश जितनी शानदार होती है लेकिन कभी -कभार ये बारिश खतरे का रूप ले लेता है |पिछले कुछ दिनों से मुंबई में मुसलसल बारिश हो रही है |मौसम विभाग ने कई दिनों तक बारिश होने की आशंका जताई है |भारी बारिश के चलते बीएमसी ने इससे बचने की सारी  तैयारियां कर ली है |

मुसलाधार बारिश में एक ट्रैफिक कांस्टेबल ने अकेले किया ट्रैफिक कंट्रोल
बारिश का मौसम यूँ तो सुहाना बहुत होता है ,लेकिन इसके चक्कर में कई समस्याएं बढ़ जाती है जैसे सीवर का खुलना ,सड़कों पर पानी जमा होना और सबसे बड़ी परेशानी का सबब बनती है ट्रैफिक |जी हाँ ,बीती रात भी हुआ कुछ ऐसा ही , मुंबई के रहने वाले एक शख्स सत्यम यादव जब कंदिवली ईस्ट स्टेशन की तरफ जा रहे थे ,उसी वक़्त इलाके में तेज़ बारिश शुरू हो गयी |बारिश के अचानक आ जाने से सड़क पर भारी ट्रैफिक जैम लग गया |उस बीच सत्यम यादव आर्कुली रोड के पास जाकर खड़े हो गए| जब वो वहां पहुंचे उन्होंने देखा कि  एक ट्रैफिक कांस्टेबल आता है और अकेले ही ट्रैफिक कंट्रोल करने लग गए | उन्होंने अकेले बहुत देर तक बारिश में लगे उस ट्रैफिक जाम को कंट्रोल किया |जिसके बाद से ही नंदकुमार  का ये विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है |उनकी अकेले ट्रैफिक कंट्रोल करने की विडियो सोशल मीडिया पर बहुत ट्रेंड कर रहा है |

नंदकुमार इंगले है कांस्टेबल का नाम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उस ट्रैफिक कॉन्सटेबल का नाम नंदकुमार इंग्ले है| 47 साल के इंग्ले पिछले 23 सालों से मुंबई पुलिस में है |मीडिया से बात करने पर उन्होंने बताया कि , मै एक किसान परिवार से हूँ तो मेरे लिए बारिश कोई बड़ी बात नहीं है |जब इस वायरल होती विडियो के बारे में इंग्ले से पूछा  गया तो उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है |उन्होंने बताया की जबसे ये विडियो वायरल हुई है तबसे उनके पास कलाई फ़ोन कॉल्स आ चुके है |

आपको बता दें कि आर्कुली रोड पर खड़ा सत्यम यादव नाम के शख्स ने नंदकुमार इंग्ले की विडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड की |सत्यम ने बताया कि मात्र तीन दिन में ही इस विडियो पर 1.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके है |