Mumbai vs Vidarbha Live Score: पृथ्वी शॉ और भूपेन लालवानी ने मुंबई को दी तूफानी शुरुआत

8
Mumbai vs Vidarbha Live Score: पृथ्वी शॉ और भूपेन लालवानी ने मुंबई को दी तूफानी शुरुआत


Mumbai vs Vidarbha Live Score: पृथ्वी शॉ और भूपेन लालवानी ने मुंबई को दी तूफानी शुरुआत

Mumbai vs Vidarbha Live Score Ranji Trophy 2024 Final: रणजी ट्रॉफी 2024 का फाइनल मुकाबला मुंबई और विदर्भ के बीच वानखेड़े स्टेडिमय में खेला जा रहा है। विदर्भ ने खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पृथ्वी शॉ और भूपेन लालवानी ने मुंबई को तूफानी शुरुआत दी है। दोनों खिलाड़ी आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं।

इस खिताबी जंग को जीत मुंबई की नजरें रिकॉर्ड 42वें खिताब पर होगी, वहीं विदर्भ तीसरी बार ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाना चाहेगा। मुंबई इंडियंस रणजी ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली टीमों की लिस्ट में अन्य टीमों के मुकाबले काफी आगे हैं, हालांकि 2010 के बाद से टीम का परफॉर्मेंस थोड़ा खराब रहा है। टीम पिछले 14 सालों में मात्र दो ही बार विजेता बनी है। वहीं विदर्भ ने भी इस दौरान 2 ही खिताब उठाए हैं। 

दोनों टीमों के अब तक के सफर की बात करें तो, मुंबई और विदर्भ ने अपने-अपने ग्रुप में टॉप कर नॉकआउट स्टेज में कदम रखा था। क्वार्टर फाइनल में विदर्भ का सामना कर्नाटका से हुआ था जहां उन्होंने 127 रनों से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में कदम रखा था, वहीं मुंबई ने अपना क्वार्टर फाइनल मैच बडोदा के खिलाफ जीता था।

सेमीफाइनल में मुंबई की भिड़ंत तमिलनाडु से हुई थी तो विदर्भ का सामना मध्यप्रदेश से हुआ था। दोनों टीमों ने अपने मुकाबले क्रमश: पारी और 70 रन व 62 रनों से जीते थे। फाइनल में दोनों टीमों के बीच रोमांचक जंग होने की उम्मीद है।

मुंबई वर्सेस विदर्भ प्लेइंग XI

मुंबई (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, भूपेन लालवानी, मुशीर खान, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, शार्दुल ठाकुर, तनुष कोटियन, धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे

विदर्भ (प्लेइंग इलेवन): अथर्व तायडे, ध्रुव शोरे, अमन मोखड़े, करुण नायर, यश राठौड़, अक्षय वाडकर (विकेटकीपर/कप्तान), आदित्य सरवटे, उमेश यादव, हर्ष दुबे, यश ठाकुर, आदित्य ठाकरे

मुंबई वर्सेस विदर्भ स्क्वॉड

मुंबई टीम: पृथ्वी शॉ, भूपेन लालवानी, मुशीर खान, मोहित अवस्थी, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, शार्दुल ठाकुर, तनुष कोटियन, तुषार देशपांडे, सिल्वेस्टर डीसूजा, सुवेद पारकर, अमोघ भटकल , प्रसाद पवार, सूर्यांश शेडगे, अथर्व अंकोलेकर, शिवम दुबे, जय गोकुल बिस्टा, रॉयस्टन डायस, धवल कुलकर्णी

विदर्भ टीम: अथर्व तायडे, ध्रुव शौरी, अमन मोखड़े, करुण नायर, यश राठौड़, अक्षय वाडकर (विकेटकीपर/कप्तान), आदित्य सरवटे, अक्षय वखारे, यश ठाकुर, उमेश यादव, आदित्य ठाकरे, फैज फजल, संजय रघुनाथ, रजनीश गुरबानी। ललित एम यादव, सिद्धेश वाथ, दर्शन नालकंडे, मोहित काले, हर्ष दुबे, जितेश शर्मा, शुभम दुबे



Source link