Mukhtar Ansari: माफिया मुख्तार अंसारी को है ये गंभीर बीमारी, जेल में देख-रेख के लिए 2 डॉक्टर तैनात | Mafia Mukhtar Ansari has this serious illness, 2 doctors deployed for his care in jail | News 4 Social

8
Mukhtar Ansari: माफिया मुख्तार अंसारी को है ये गंभीर बीमारी, जेल में देख-रेख के लिए 2 डॉक्टर तैनात | Mafia Mukhtar Ansari has this serious illness, 2 doctors deployed for his care in jail | News 4 Social


Mukhtar Ansari: माफिया मुख्तार अंसारी को है ये गंभीर बीमारी, जेल में देख-रेख के लिए 2 डॉक्टर तैनात | Mafia Mukhtar Ansari has this serious illness, 2 doctors deployed for his care in jail | News 4 Social

मुख्तार अंसारी को स्टूल सिस्टम की बीमारी

माफिया मुख्तार अंसारी को स्टूल सिस्टम की बीमारी है। ज्यादा समस्या आने पर उसे 26 मार्च की सुबह मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। 14 घंटे इलाज के बाद उसको वापस जेल भेज दिया गया था। जेल सूत्रों के मुताबिक अभी वह पूरी तरह से ठीक नहीं है। जेल प्रशासन ने सीएमओ से डॉक्टरों को भेजने की मांग की है। इस पर CMO ने जिला अस्पताल के CMS को अगले कुछ दिनों तक डॉक्टरों की टीम भेजने के लिए आदेश जारी किया है।

यह भी पढ़ें

बृजभूषण शरण सिंह के टिकट पर सस्पेंस के बीच कर दिया जंग का ऐलान? काल कुटिल विष देगा तो…

MP/MLA कोर्ट ने भी जेल प्रशासन से मुख्तार के स्वास्‍थ्य संबंधी रिपोर्ट तलब की

बताया जा रहा है कि MP/MLA कोर्ट ने भी जेल प्रशासन से मुख्तार के स्वास्‍थ्य संबंधी रिपोर्ट तलब की है, जो जेल प्रशासन तैयार कर रहा है। जेल कैंपस में सुरक्षा चुस्त दुरुस्त रखी जा रही है। मंगलवार को मुख्तार के परिजन उससे मेडिकल कॉलेज मिलने आए थे। सिवाय अफजाल अंसारी के किसी की मुलाकात नहीं हो सकी थी, जिसके चलते उमर अंसारी ने लोकल प्रशासन सहित सरकार पर जेल में मारने के गंभीर आरोप लगाए थे और सुरक्षा पर सवाल खड़े किए थे।