MSME यूनिट को बुंदेलखंड में मिले बढ़ावा, केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में वर्कशॉप का हुआ आयोजन | Workshop organised to promote MSME unit in Jhansi | Patrika News
झांसीPublished: Mar 04, 2023 07:52:40 pm
भारत सरकार में राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा की मौजूदगी में MSME यूनिट को लेकर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में उद्यमियों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई।
वर्कशॉप में मौजूद अतिथि
बुंदेलखंड में एमएसएमई इकाइयों को प्रोत्साहित करने और उद्यमियों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी देने के मकसद से शनिवार को झांसी के लेमन होटल में राष्ट्रीय कार्यशाला और औद्योगिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उपस्थित स्थानीय प्रशासन और उद्योग विभाग के अलावा भारत सरकार के एमएसएमई से संबंधित अफसरों ने उद्यमियों और निवेशकों को सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं और सरकार की प्रोत्साहन नीति के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर निवेशकों ने भी विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को लेकर अपने विचार रखे। बुंदेलखंड में एमएसएमई आधारित उद्यम से जुड़े उद्यमियों ने अपने उत्पादों को प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया।