MP Weather: प्री मानसून ने बिगाड़े हालात, निवाड़ी, टीकमगढ़ में जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त

8
MP Weather: प्री मानसून ने बिगाड़े हालात, निवाड़ी, टीकमगढ़ में जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त
Advertising
Advertising

MP Weather: प्री मानसून ने बिगाड़े हालात, निवाड़ी, टीकमगढ़ में जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त

भोपाल: मध्य प्रदेश में अभी मानसून नहीं आया है, लेकिन प्री मानसून बारिश ने ही कई शहरों में आफत मचा दी है। बिपरजॉय तूफान के कारण कई शहरों में बारिश हुई। अगले 3 दिनों के दौरान भी यह तूफान कई जिलों में बारिश की आशंका है। कई स्थानों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी हवा चल सकती है।

निवाड़ी में 3 घंटे में 8 इंच बारिश

बुधवार-गुरुवार को दमोह, रायसेन, सिवनी, आगर मालवा, शाजापुर, नर्मदापुरम और सागर में तेज बारिश हुई। वहीं टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में बारिश ने जनजीवन बेहाल कर दिया। निवाड़ी में महज 3 घंटे में ही 8 इंच बारिश होने से हालात बेकाबू हो गए। टीकमगढ़-झांसी राजमार्ग के कई पुल पानी में डूब गए। यहां एक यात्री बस उफनाते नाले में फंस गई। बमुश्किल यात्रियों को बचाया जा सका। भारी बारिश के कारण झांसी टीकमगढ़ रोड पर जामनी नदी के पुल में बनी एक रोड रोज पहली बारिश में धसक गई। इंदौर में भी तेज बारिश हुई है।

25 जून को प्रदेश में दस्‍तक देगा मानसून

Advertising

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मध्य प्रदेश में 25 जून को मानसून दस्तक दे सकता है। मानसून सबसे पहले सिवनी, मंडला, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, बालाघाट, नरसिंहपुर, अनूपपुर, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, जबलपुर, शहडोल में दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 72 घंटे के दौरान मानसून भोपाल ग्वालियर इंदौर समेत प्रदेश में पहुंच जाएगा प्रवेश कर जाएगा।

Advertising

इन जिलों में हुई बारिश

गुरुवार को दिनभर में सिवनी जिले में 27 मिलीमीटर, नौगांव में आठ, ग्वालियर में 7.7, इंदौर में 7, गुना में 6, बालाघाट के मलाजखंड में दो मिली मीटर बारिश दर्ज हुई। सागर, नर्मदापुरम और खजुराहो में भी पानी गिरा है। बुधवार-गुरुवार दरमियान बात करें तो दतिया में 61, दमोह 25.6, मंडला में 11.2, सतना में 11, नोगांव में 8, रायसेन में 7.2, खजुराहो में 5.4, ग्वालियर में 3.7, सिवनी में 1.6, उज्जैन में 0.6, गुना में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई।

भोपाल शहर, राजगढ़ और सागर नर्मदापुरम में भी पानी गिरा है। मौसम विभाग ने सागर संभाग के जिलों में और गुना, अशोकनगर, दतिया, भिंड, विदिशा, रायसेन और हरदा, भोपाल, चंबल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम, शहडोल और रीवा संभाग के जिलों में तेज बारिश और गरज चमक की गतिविधियों के लिए चेतावनी जारी की है।

बारिश से तापमान में आई गिरावट

मौसम विभाग के अनुसार 23 जून को नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, शाजापुर और आगर मालवा जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान है। प्री मानसून बारिश के कारण प्रदेश की सीधी जिले के अलावा अन्य सभी स्थानों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया। सीधी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जबलपुर में 34.5, भोपाल में 33.2, ग्वालियर में 33.4, इंदौर में 32.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ है।

MP Weather News: मध्‍य प्रदेश में दिखेगा बिपरजॉय का असर, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर के मौसम का हाल
रिपोर्ट : दीपक राय

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising