MP Top 10 News: 511 करोड़ से कान्हा और सरस्वती नदी का होगा जीर्णोद्वार, दीपक जोशी को मनाने की कवायद शुरू

14
MP Top 10 News: 511 करोड़ से कान्हा और सरस्वती नदी का होगा जीर्णोद्वार, दीपक जोशी को मनाने की कवायद शुरू

MP Top 10 News: 511 करोड़ से कान्हा और सरस्वती नदी का होगा जीर्णोद्वार, दीपक जोशी को मनाने की कवायद शुरू

Madhya Pradesh News:मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को ‘थका हुआ’ और दिग्विजय सिंह को ‘पका हुआ’ नेता करार दिया है। हिंदुत्व के मुद्दे पर इन दोनों नेताओं के हालिया बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए मिश्रा ने यह तंज कसा है। इधर, मंगलवार को पूरे राज्य में लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में हुआ जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बेटियों से संवाद किया।

 

MP News in Hindi: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कमलनाथ ‘थके हुए’ और दिग्विजय सिंह ‘पके हुए’ नेता हैं। इन दोनों नेताओं के हिंदुत्व के मुद्दे पर हालिया बयानों को लेकर नरोत्तम ने यह तंज कसा है। एक दिन पहले कमलनाथ ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि वे हिंदू हैं, लेकिन बेवकूफ नहीं हैं। वहीं दिग्विजय ने अपने एक ट्वीट में लिखा था- ‘गर्व से कहो हम हिंदू, लेकिन पहले हम सब हिंदुस्‍तानी’ ।

बैतूल में दो मजदूरों की मौत

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में मंगलवार को एक स्कूल के निर्माणाधीन भवन की तीसरी मंजिल से गिरने से वहां काम कर रहे दो मजदूरों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये मजदूर दोपहर में सोनाघाटी में स्थित इस निजी स्कूल के निर्माणाधीन भवन की तीसरी मंजिल पर पटिया लगाकर प्लास्टर कर रहे थे और अचानक पटिया टूटने से तीनों मजदूर नीचे गिरे, जिससे यह हादसा हुआ।

511 करोड़ से कान्हा और सरस्वती नदी का होगा जीर्णोद्वार


नगरीय विकास मंत्री भूपेंन्द्र सिंह ने बताया है कि इंदौर की कान्ह एवं सरस्वती नदी के जीर्णोद्धार के लिये राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन में 511 करोड़ 15 लाख रुपए की स्वीकृति दी गयी है। भारत सरकार की तरफ से स्वीकृत राशि से इंदौर में कबीटखेड़ी स्थित पुराने 78 और 12 एमएलडी के स्थान पर 120 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, लक्ष्मीबाई प्रतिमा के पास 35 एमएलडी और कनाडिया क्षेत्र में 40 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जायेगा।

इंदौर हादसे में चार लोगों की मौत

इंदौर में सड़क पर बेकाबू ट्रेन ने मंगलवार शाम दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच लोगों को रौंद दिया जिनमें से चार व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बाणगंगा पुलिस थाने के प्रभारी राजेंद्र सोनी ने संवाददाताओं को बताया,‘‘हादसा उस वक्त हुआ, जब एक बेकाबू क्रेन ने पुल से नीचे उतरते वक्त सड़क पर दो मोटरसाइकिल सवारों को कुचल दिया। इससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

तीन महीने में एक लाख से अधिक वोटर्स बढ़े

एमपी के मुख्य चुनाव अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि प्रदेश में मतदाताओं की संख्या अब 5,40,94,746 हो गई है। इससे पहले पांच जनवरी 2023 को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार प्रदेश में 5,39,87,876 मतदाता थे। तीन माह में मतदाताओं की संख्या में 1,06,870 की वृद्धि हुई है।

दीपक जोशी हमारे परिवार के सदस्य

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान, कहा कि दीपक जोशी परिवार के वरिष्ठ सदस्य हैं। कैलाश जोशी ने बीजेपी मध्यप्रदेश को खड़ा किया है, वह हमारे लिए आइडियल हैं। दीपक जोशी भी कैबिनेट के मंत्री रहे। हर जिम्मेदारी पर रहे। इसीलिए कभी-कभी छोटी मोटी बातें हो जाती हैं।

कमलनाथ थके हुए और दिग्विजय पके हुए नेताः नरोत्तम मिश्रा

विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ एमपी में नेताओं के बीच सियासी आरोप-प्रत्‍यारोप की जंग लगातार तेज हो रही है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने मंगलवार को हिंदुत्‍व के मुद्दे पर पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ और दिग्‍विजय सिंह पर निशाना साधा। नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को ‘थका हुआ’ और दिग्विजय को ‘पका हुआ’ नेता बताया। हिंदू के बारे में कमल नाथ के हालिया बयान और दिग्‍विजय सिंह के ‘गर्व से कहो हम हिंदू, लेकिन पहले हम सब हिंदुस्‍तानी’ ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए नरोत्‍तम ने कहा कि कांग्रेस में अब ये दो ही नेता बचे हैं। एक दिग्‍विजय सिंह हैं, जिनसे जनता पक गई है। दूसरे हैं कमल नाथ, जो थक गए हैं।

सीएम शिवराज ने किया लाडली बेटियों से संवाद

मंगलवार को लाडली लक्ष्मी उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम में भोपाल, सीहोर, विदिशा, राजगढ़ और रायसेन जिले की लाड़ली लक्ष्मी बेटियां शामिल हुईं, जिनसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संवाद किया। कार्यक्रम की शुरुआत में सीएम शिवराज ने फूलों की वर्षा कर बेटियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में सीएम शिवराज के अलावा चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री विश्‍वास सारंग, सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, विधायक कृष्‍णा गौर, महापौर मालती राय समेत अनेक गणमान्‍य लोग मौजूद रहे। गौरतलब है कि राज्य सरकार की तरफ से प्रतिवर्ष 2 मई को लाडली लक्ष्‍मी उत्सव मनाया जाता है। इस बार नौ से 15 मई तक पूरे प्रदेश में इसका उत्सव मनाया जाएगा।

दीपक जोशी के कांग्रेस ज्वॉइन करने पर बढ़ा संशय

पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी के कांग्रेस ज्वॉइन करने पर संशह गहरा गया है। एक दिन पहले जोशी ने कहा था कि वे छह मई को कांग्रेस में शामिल होंगे। इसके बाद उन्हें मनाने का दौर शुरू हो गया। मंगलवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दीपक जोशी सम्मानित नेता हैं। इसके बाद जोशी के सुर बदल गए। उन्होंने कहा कि वे संगठन से बात करने के बाद फैसला करेंगे।

कल से हड़ताल पर रहेंगे पूरे प्रदेश के सरकारी डॉक्टर

मध्य प्रदेश के सभी सरकारी और स्वशासी डॉक्टर तीन मई से हड़ताल पर चले जाएंगे। इससे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका है। डॉक्टरों की सबसे प्रमुख मांग केंद्र की तर्ज पर डीएसीपी लागू करने की है। उनका कहना है कि 31 मार्च को सरकार के साथ हुई बातचीत में उनकी कई मांगों पर सहमति बनी थी। सरकार की ओर से बनाई गई कमेटी ने भी उनकी मांगों से सहमति जताई थी, लेकिन अब तक आदेश जारी नहीं किया गया।

स्कूली छात्रों के लिए मुख्यमंत्री नवाचार पुरस्कार योजना शुरू

मध्य प्रदेश सरकार ने पांचवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए मुख्यमंत्री नवाचार पुरस्कार योजना शुरू की है। मंगलवार को स्‍कूल शिक्षा राज्‍यमंत्री इंदर सिंह परमार ने भोपाल में इसकी घोषणा की। बच्चों में वैज्ञानिक सोच, कल्पना शक्ति और रचनात्मकता को व्यावहारिक रूप देने के लिए प्रदेश में पहली बार यह पुरस्कार योजना शुरू की जा रही है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News