MP Top 10 News: पुलिसकर्मियों को आज से मिलेगा वीकली ऑफ, कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट h3>
Mp Top 10 News: मध्य प्रदेश में आज से पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिलेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसको लेकर घोषणा की थी, जिसके बाद साप्ताहिक अवकाश के आदेश जारी कर दिए गए। वहीं, भारी बारिश के चलते प्रदेश में नदी, नाले उफान पर हैं।
Advertising
मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों को आज से साप्ताहिक अवकाश मिलेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद पुलिस मुख्यालय ने भी इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें जिला पुलिस प्रशासन थानों में पुलिस बल की उपलब्धता को देखते हुए रोस्टर बनाकर बीक ऑफ देंगे। वहीं, मध्य प्रदेश में रविवार को कई जिलों में बारिश हुई। प्रदेश में कई नदियां उफान पर हैं। नर्मदा नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। वहीं, मौसम विभाग ने कई जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है।
Advertising
आज से पुलिसकर्मियों को मिलेगा वीक ऑफ
मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों को आज से साप्ताहिक अवकाश मिलेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद पुलिस मुख्यालय ने भी इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें जिला पुलिस प्रशासन थानों में पुलिस बल की उपलब्धता को देखते हुए रोस्टर बनाकर बीक ऑफ देंगे।
प्रमोद कृष्णन ने किया ट्वीट कसा तंज
कमलनाथ के मेहमान बनकर कथा करने छिंदवाड़ा पहुंचे बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री को लेकर संत आचार्य प्रमोद कृष्णन ने बड़ा तंज कसा है, उन्होंने बागेश्वर धाम सरकार कितना आसाराम बापू से करते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट की है, जिसमें लिखा है कि- आसाराम बापू भी प्लेन से ही छिंदवाड़ा गए थे, इस ट्वीट के बाद अब तरह-तरह की प्रतिक्रिया हो रही है, क्योंकि प्रमोद कृष्णन हमेशा कांग्रेस प्रेम के चलते भाजपा के निशाने पर रहे हैं।
मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र सम्मेलन से लौट रही बस से अवैध वसूली
भोपाल से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से लौट रही बस को बीच रास्ते में रोककर पैसा मांगना और ना देने पर गाली गलौज के साथ मारपीट करना एवं ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान के साथ भी बदतमीजी करना उक्त मामले में पूरे शहडोल संभाग हड़कंप मच गया था जानकारी लगते ही पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार किया एवं एक आरोपी फरार हो गया था है।
मप्र की जनता भाजपा की करेगी बत्ती गुल : कमलनाथ
कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बिजली के बढ़कर आ रहे बिलों को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है और कहा है कि राज्य की जनता आने वाले चुनाव में भाजपा को करंट देने की तैयारी में बैठी है। बिजली के बढ़े बिल भाजपा की बत्ती गुल कर देंगे।
तीन अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोगों की मौत, दो घायल
Advertising
मध्य प्रदेश के भिंड, सागर और रतलाम जिलों में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच साल के एक बच्चे सहित सात लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी। सागर जिले में शनिवार रात एक ट्रक की चपेट में आने से स्कूटर सवार दो लोगों की मौत हो गई।
बस-कार की टक्कर में पुलिसकर्मी एवं उसकी पत्नी की मौत, दो बच्चे घायल
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में रविवार को एक बस और कार की टक्कर में कार सवार एक पुलिसकर्मी एवं उसकी पत्नी की मौत हो गई, जबकि उनके दो बच्चे घायल हो गए। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।
डीजल डालकर ‘फायर स्टंट’ दिखाने के दौरान स्टंटमैन की मौत
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुंह में डीजल डालकर ‘फायर स्टंट’ (आग के करतब) दिखाने के दौरान 45 वर्षीय एक स्टंटमैन की तबीयत बिगड़ गई और वह मंच पर ही गिर गया। बाद में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। इस कार्यक्रम के आयोजक ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार को हुई।
भोपाल में एनआईए की दबिश, कई हिरासत में
Advertising
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली से जुड़े एक मामले में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगभग 10 स्थानों पर दबिश दी और कई लोगों को हिरासत में लिया है। इन सभी से पूछताछ हो रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की अलसुबह एनआईए की टीम ने भोपाल के कई इलाकों में दबिश दी और कई लोगों को हिरासत में भी लिया है।
शिवपुरी की उर नदी में युवक डूबा
शिवपुरी जिले के बामौरकलां थाना क्षेत्र के पिपरा गांव का एक युवक और नदी में डूब गया युवक के डूबने के बाद उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। युवक अपने माता पिता को खाना देने गया था तभी वह उर नदी में डूब गया। इस घटना को 68 घंटे हो गए है। लगातार यहां एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कर रही है। परंतु 68 घंटे बीत जाने के बाद भी टीम के हाथ खाली है।
के बारे में
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें