MP POLITICS ताजा अपडेट : दिल्ली में कमलनाथ से मिले सज्जन वर्मा, बताया आगे का प्लान | MP POLITICAL DRAMA SAJJAN VERMA BIG STATEMENT ON KAMAL NATH JOIN BJP RUMORS | News 4 Social

10
MP POLITICS ताजा अपडेट : दिल्ली में कमलनाथ से मिले सज्जन वर्मा, बताया आगे का प्लान | MP POLITICAL DRAMA SAJJAN VERMA BIG STATEMENT ON KAMAL NATH JOIN BJP RUMORS | News 4 Social
Advertising
Advertising

MP POLITICS ताजा अपडेट : दिल्ली में कमलनाथ से मिले सज्जन वर्मा, बताया आगे का प्लान | MP POLITICAL DRAMA SAJJAN VERMA BIG STATEMENT ON KAMAL NATH JOIN BJP RUMORS | News 4 Social

भोपालPublished: Feb 18, 2024 07:41:37 pm

Advertising

कमलनाथ भाजपा में शामिल होंगे या नहीं इसे लेकर बने सस्पेंस के बीच एक और बड़ी खबर दिल्ली से सामने आ रही है। कमलनाथ के करीबी और प्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की चल रही खबरों पर बात की। सज्जन वर्मा ने साफ साफ कहा है कि मेरी कमलनाथ जी से बात हुई है और उन्होंने साफ साफ कहा है कि मैंने किसी से इस बारे में बात नहीं की है ये मीडिया का बनाया हुआ सवाल है तो जवाब भी मीडिया ही देगी।

kamal_nath_saajan.jpg

सज्जन वर्मा ने ये कहा…
कमलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलों के बीच सज्जन वर्मा ने दिल्ली में कमलनाथ से मुलाकात की है और मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया है कि अभी मेरी कमलनाथ से बात हुई है वो चार्ट लेकर बैठे हुए थे कि लोकसभा चुनाव की टिकटें मध्यप्रदेश में कैसे बंटेगीं, जातिगत समीकरण क्या होंगे। उन्होंने कहा कि अभी मेरा पूरा ध्यान इस तरफ है मैं प्रदेश की 29 सीटों पर जातिगत समीकरण बिठाऊं, किन लोगों को टिकट देने से कांग्रेस मजबूत होगी। अभी मेरा मेरा इस तरह का कोई विचार ही नहीं है, न मैंने किसी से चर्चा की है। सज्जन वर्मा ने बताया कि मैंने कमलनाथ से कहा की मीडिया कह रही है कि आपने इंकार भी नहीं किया है (भाजपा में शामिल होने वाली खबरों का) तो उन्होंने कहा कि मीडिया का ही बनाया हुआ प्रश्न है तो जवाब भी वही दे। उन्होंने कहा कि मैंने तो किसी मीडिया वाले को आजतक नहीं कहा कि मैं कहां जा रहा हूं कहां नहीं जा रहा हूं। सज्जन वर्मा ने आगे कहा कि जब तक जिस व्यक्ति के संदर्भ में बात उठती है और वो व्यक्ति जब तक अपने मुंह से कोई भी शब्द न कहे तब तक कोई भी कैसे मान सकता है मीडिया हो या आम जनता हो। मैंने जब उनसे कहा कि मीडिया ये सवाल उठा रहा है तो उन्होंने मुझसे कहा एक मीडिया वाला मेरे सामने ले आओ जिसको मैंने ऐसा कहा हो। मीडिया वाले खुद ही बात उठा रहे हैं और जवाब दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के निर्णय सार्वजनिक निर्णय होते हैं और मैं तो लंबे समय से नेहरू गांधी परिवार से जुड़ा हुआ हूं हमारे पारिवारिक रिश्ते हैं राजनीतिक रिश्ते नहीं हैं।

Advertising



मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising