MP Panchayat Election: ‘राज्य सरकार के कामकाज पर जनता ने लगाई मुहर’, MP पंचायत चुनाव में जीत पर बोले जेपी नड्डा

187
MP Panchayat Election: ‘राज्य सरकार के कामकाज पर जनता ने लगाई मुहर’, MP पंचायत चुनाव में जीत पर बोले जेपी नड्डा

MP Panchayat Election: ‘राज्य सरकार के कामकाज पर जनता ने लगाई मुहर’, MP पंचायत चुनाव में जीत पर बोले जेपी नड्डा

Madhya Pradesh News : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, ‘मध्य प्रदेश त्रिस्तरीय चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के लिए जनता का आभार और शिवराज सिंह चौहान, वी.डी. शर्मा और कार्यकर्ताओं को बधाई।’ उन्होंने इसे बीजेपी के विकास कार्यों पर जनता की मुहर बताया।

 

नई दिल्ली/भोपाल : बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मध्य प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी की प्रचंड जीत के लिए जनता के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे कामकाज पर यह जनता की मुहर है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा और कार्यकर्ताओं को इस प्रचंड जीत के लिए बधाई भी दी है। जेपी नड्डा ने इस जीत के लिए मतदाताओं का आभार जताया।

जेपी नड्डा ने किया ये ट्वीट
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, ‘मध्य प्रदेश त्रिस्तरीय चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के लिए जनता का आभार और शिवराज सिंह चौहान, वी.डी. शर्मा और कार्यकर्ताओं को बधाई।’ उन्होंने इसे बीजेपी के विकास कार्यों पर जनता की मुहर बताया। उन्होंने कहा, ‘यह जीत आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे विकास कार्यों पर जनता की मुहर है।’


navbharat times -Janpad Panchayat Election: बीजेपी ने 226 तो कांग्रेस ने 167 जनपद पंचायतों में किया जीत का दावा, तेज हुई जुबानी जंग
पंचायत चुनाव में बीजेपी का शानदार प्रदर्शन का दावा
मध्य प्रदेश में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे आ गए हैं और बीजेपी का दावा है कि 51 जिला पंचायतों में से उसे 41 पर जीत हासिल हुई है। जनपद पंचायतों के नतीजों पर पार्टी का दावा है कि कुल 313 जनपद पंचायतों में से 312 के परिणाम घोषित हुए हैं और इनमें से 227 पर पार्टी को जीत मिली है। प्रदेश के 22,924 ग्राम पंचायतों में से बीजेपी 20,613 ग्राम पंचायतों में अपनी जीत का दावा कर रही है।

navbharat times -MP Panchayat Results 2022: बीजेपी ने 41 जिला पंचायतों में अध्यक्ष पद जीतने का किया दावा, जानिए क्या है मामला
मध्य प्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव होना है, उससे पहले राज्य में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजों ने बीजेपी आलाकमान को गदगद कर दिया है और साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी बड़ी राहत दी है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News