MP News: खड़ी फसल पर बुलडोजर चलता देख दो किसानों ने खाया जहर, 1 की मौत, परिजनों ने BJP विधायक पर लगाए आरोप

11
MP News: खड़ी फसल पर बुलडोजर चलता देख दो किसानों ने खाया जहर, 1 की मौत, परिजनों ने BJP विधायक पर लगाए आरोप

MP News: खड़ी फसल पर बुलडोजर चलता देख दो किसानों ने खाया जहर, 1 की मौत, परिजनों ने BJP विधायक पर लगाए आरोप

मंदसौर: मध्‍य प्रदेश के मंदरसौर जिले के भानपुरा तहसील में दो किसानों ने जहर खा लिया। जिसमें से एक किसान की मौत हो गई है, जबकि दूसरा किसान मौत और जिंदगी के बीच जंग लड़ रहा है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि प्रशासन ने उसकी खड़ी फसल पर बुलडोजर चला दिया, जिससे किसान ने जहर खा लिया। किसान के परिजनों ने इस घटना के लिए बीजेपी विधायक को जिम्‍मेदार ठहराया है।

दरअसल, मामला जिले की भानपुरा तहसील के संधारा गांव का है। जहां रहने वाले जगदीश पिता राम नारायण पाटीदार और उनके भाई कैलाश पिता रामनारायण का मोखमपुरा गांव में कृषि भूमि पर पिछले 68 सालों से कब्जा है। जिस पर वह खेती करते आ रहे है। प्रशासन ने किसानों के कब्‍जे वाली जमीन को उद्योग विभाग के मार्फत लीज पर दे दी, लेकिन दोनों किसान कब्जा छोड़ने पर सहमत नहीं हुए।

फसल तबाह होते देख किसानों ने खाया जहर

प्रशासन ने कब्‍जा हटाने से पहले दोनों भाइयों को नोटिस जारी किए थे। गुरुवार को जब प्रशासन ने जेसीबी लेकर पहुंचा और प्रशासन की टीम ने खेत पर खड़ी सोयाबीन व मक्के की फसल उखाड़ना शुरू कर दी। यह देख किसान जगदीश व उसके भाई कैलाश ने जहर खा लिया। परिवार के अन्‍य सदस्‍य ऐसा कोई कदम न उठाए, इसलिए प्रशासन ने उन्हें कस्टडी में लिया। हालांकि कुछ देर बाद उन्‍हें छोड़ दिया।

एक किसान की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

जहर खाने के बाद जगदीश और कैलाश को गांव के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें राजस्थान के झालावाड़ अस्पताल रेफर किया। जहां जगदीश ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि कैलाश की हालत गंभीर बनी हुई है।

कोर्ट में विचाराधीन है मामला

जिस जमीन से हटाने पर किसानों ने जहर खाया। उसका मामला भानपुरा न्यायालय वर्ग-2 में विचाराधीन है। बावजूद तहसीलदार ने किसान को बेदखली के आदेश दिए। प्रशासन के नोटिस का विरोध परिवार तथा पाटीदार समाज लगातार करता आ रहा।

ऑडियो-वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल

इस घटना के बाद एक ऑडियो और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। ऑडियो पाटीदार समाज के प्रदेश सचिव रामकिसान पाटीदार और क्षेत्रीय देवीलाल धाकड़ के बीच फोन पर हुई बातचीत का है। जिसमें रामकिशन विधायक धाकड़ पर आरोप लगाते हुए कह रहे है कि ये क्या करवा रहे हो भाई साहब आप? आपकी जवाबदारी रहेगी। दोनों भाइयों ने जहर खा लिया। पाटीदार समाज के पीछे क्यों पड़े हो? जिस पर विधायक धाकड़ कहते है कि पाटीदार समाज बहुत बड़ा है। वास्तविकता तो देखो। गलत काम के लिए प्रेरित कर रहे हो।

सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन
जहर खाने से हुई किसान की मौत के मामले में प्रशासन अब भी मौन है। उधर पाटीदार समाज के लोगों ने मृतक किसान का शव रखकर चक्‍काजाम लगा दिया। पीड़ित परिवार को भूमि लौटाई जाने और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी की मांग की। साथ ही समाज के लोगों ने पीड़ित परिवार को 1करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग भी की।

Ashok Nagar News: सात बार प्रशासन, 17 बार सीएम हेल्पलाइन, कलेक्टर से लेकर मुख्यमंत्री तक की अवैध कब्जे की शिकायत, अब मांग रहा इच्छामृत्यु

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News