MP Loksabha 2024 News: इस चुनाव में युवा मतदाताओं की भूमिका होगी अहम, बढ़ गए यंग वोटर्स | 25 thousand youth voters increased in Bhopal parliamentary seat MP Loksabha 2024 News | News 4 Social h3>
भोपाल के छह लाख से अधिक परिवारों के युवाओं को यहां बेहतर कोङ्क्षचग, बाहर से पढ़ाई के लिए आने वालों को रहने के लिए हॉस्टल सुविधा, क्राइम फ्री स्थिति के साथ शहर के हर कोने तक पहुंचने की परिवहन सुविधा महत्वपूर्ण है। रोजगार के नए अवसरों की मांग की जा रही है। नए उद्यम के साथ युवा नौकरियों के अवसर की तलाश में हैं।
12 लाख मतदाता 40 वर्ष से कम उम्र के
भोपाल संसदीय क्षेत्र में युवा वोटर का खासा दखल है। यहां संसदीय क्षेत्र के 23.28 लाख मतदाताओं में 12 लाख से अधिक 40 वर्ष से कम के उम्र वोटर हैं। ये चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। 25 हजार नए युवा वोटर और करीब डेढ़ लाख पहली बार वोट करने वाले युवाओं को मिला दें तो चुनाव में एक नई सोच के साथ वोट की स्थिति बनेगी।
एमपी में शुरू हो गया मतदान, घर-घर जाकर बुजुर्गों से करवा रहे मतदान
प्रदेश में पहले चरण के नामांकन के बाद 85 वर्ष से अधिक बुजुर्ग और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगों के घर जाकर मतदान का सिलसिला शुरू हो गया है। शहडोल में रविवार को पांडवनगर निवासी 108 वर्षीय कैलसुआ सोंधिया ने घर से मतदान किया। उनके घर संभागायुक्त और कलेक्टर भी पहुंचे। बालाघाट की 104 वर्षीय शुभा रामचरन पांडे ने भी मतदान किया। आयोग के निर्देशानुसार बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर से मतदान कराने का काम 6 अप्रेल से शुरू हो चुका है। अभी तक 50 से अधिक ऐसे मतदाता वोट डाल चुके हैं। अवकाश के दिन भी टीम उनके घर पहुंची और मतदान कराया। छिंदवाड़ा में 96 वर्षीय बिस्तेबानो रिजवी ने और डिंडोरी में 91 वर्षीय सुशीलाबाई ने घर से मतदान किया। पहले चरण में प्रदेश की 6 सीटों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में मतदान की यह प्रक्रिया चल रही है।
चार चरण में होंगे मध्यप्रदेश में चुनाव
पहला चरण : 19 अप्रेल
सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा दूसरा चरण : 26 अप्रेल
टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल तीसरा चरण : 7 मई
मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़
चौथा चरण : 13 मई
देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा
आपत्तिजनक पोस्ट तो 7587628272 पर करें शिकायत
सोशल मीडिया पर भ्रामक, आपत्तिजनक, अश्लील, भड़काऊ एवं धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट पर शिकायत के लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 7587628272 जारी किया है। इस पर शिकायत की जा सकती है। फर्जी आईडी बनाकर किसी की छवि खराब करने, लोगों को भड़काने जैसी गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाने में इस हेल्पलाइन से मदद मिलेगी। इस हेल्पलाइन नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज भी किया जा सकता है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर किसी की तस्वीरों का गलत इस्तेमाल करना, उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना पोस्ट करना, आपत्तिजनक पोस्ट, अश्लील सामग्री साझा करना या लोगों को भड़काने वाली गलत सूचनाएं फैलाना कानूनन अपराध है।
मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News
भोपाल के छह लाख से अधिक परिवारों के युवाओं को यहां बेहतर कोङ्क्षचग, बाहर से पढ़ाई के लिए आने वालों को रहने के लिए हॉस्टल सुविधा, क्राइम फ्री स्थिति के साथ शहर के हर कोने तक पहुंचने की परिवहन सुविधा महत्वपूर्ण है। रोजगार के नए अवसरों की मांग की जा रही है। नए उद्यम के साथ युवा नौकरियों के अवसर की तलाश में हैं।
12 लाख मतदाता 40 वर्ष से कम उम्र के
भोपाल संसदीय क्षेत्र में युवा वोटर का खासा दखल है। यहां संसदीय क्षेत्र के 23.28 लाख मतदाताओं में 12 लाख से अधिक 40 वर्ष से कम के उम्र वोटर हैं। ये चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। 25 हजार नए युवा वोटर और करीब डेढ़ लाख पहली बार वोट करने वाले युवाओं को मिला दें तो चुनाव में एक नई सोच के साथ वोट की स्थिति बनेगी।
एमपी में शुरू हो गया मतदान, घर-घर जाकर बुजुर्गों से करवा रहे मतदान
प्रदेश में पहले चरण के नामांकन के बाद 85 वर्ष से अधिक बुजुर्ग और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगों के घर जाकर मतदान का सिलसिला शुरू हो गया है। शहडोल में रविवार को पांडवनगर निवासी 108 वर्षीय कैलसुआ सोंधिया ने घर से मतदान किया। उनके घर संभागायुक्त और कलेक्टर भी पहुंचे। बालाघाट की 104 वर्षीय शुभा रामचरन पांडे ने भी मतदान किया। आयोग के निर्देशानुसार बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर से मतदान कराने का काम 6 अप्रेल से शुरू हो चुका है। अभी तक 50 से अधिक ऐसे मतदाता वोट डाल चुके हैं। अवकाश के दिन भी टीम उनके घर पहुंची और मतदान कराया। छिंदवाड़ा में 96 वर्षीय बिस्तेबानो रिजवी ने और डिंडोरी में 91 वर्षीय सुशीलाबाई ने घर से मतदान किया। पहले चरण में प्रदेश की 6 सीटों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में मतदान की यह प्रक्रिया चल रही है।
चार चरण में होंगे मध्यप्रदेश में चुनाव
पहला चरण : 19 अप्रेल
सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा दूसरा चरण : 26 अप्रेल
टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल तीसरा चरण : 7 मई
मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़
देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा
आपत्तिजनक पोस्ट तो 7587628272 पर करें शिकायत
सोशल मीडिया पर भ्रामक, आपत्तिजनक, अश्लील, भड़काऊ एवं धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट पर शिकायत के लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 7587628272 जारी किया है। इस पर शिकायत की जा सकती है। फर्जी आईडी बनाकर किसी की छवि खराब करने, लोगों को भड़काने जैसी गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाने में इस हेल्पलाइन से मदद मिलेगी। इस हेल्पलाइन नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज भी किया जा सकता है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर किसी की तस्वीरों का गलत इस्तेमाल करना, उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना पोस्ट करना, आपत्तिजनक पोस्ट, अश्लील सामग्री साझा करना या लोगों को भड़काने वाली गलत सूचनाएं फैलाना कानूनन अपराध है।