MP Election: कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने शिवराज सिंह चौहान पर कसा तंज, गृहमंत्री अमित शाह ने रिपोर्ट कार्ड जारी कर मुख्यमंत्री को कर दिया साइडलाइन

3
MP Election: कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने शिवराज सिंह चौहान पर कसा तंज, गृहमंत्री अमित शाह ने रिपोर्ट कार्ड जारी कर मुख्यमंत्री को कर दिया साइडलाइन

MP Election: कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने शिवराज सिंह चौहान पर कसा तंज, गृहमंत्री अमित शाह ने रिपोर्ट कार्ड जारी कर मुख्यमंत्री को कर दिया साइडलाइन

भोपाल: देश के गृहमंत्री अमित शाह ने रिपोर्ट कार्ड जारी कर बता दिया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान साइडलाइन कर दिए गए हैं और पूरा नियंत्रण अमित शाह का है। यह बातें कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पत्रकार वार्ता में कही।

तन्खा ने कहा कि भाजपा ने 18 साल में मध्य प्रदेश को कहां से कहां पहुंचा दिया। आज मध्य प्रदेश एक फेल्ड स्टेट की श्रेणी में आता है। इसमें कोई संदेह नहीं है। बड़े-बड़े इन्वेस्टर सबमिट किये, करोड़ों डॉलर के एमओयू किये। इन एमओयू का क्या हुआ?

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश का रिपोर्ट कार्ड 18 साल के मुख्यमंत्री नहीं, देश के गृहमंत्री पेश कर रहे हैं। अगर मैं 18 साल का मुख्यमंत्री होता तो मैं कभी किसी गृह मंत्री को अपने राज्य में अपने रिपोर्ट कार्ड में हस्तक्षेप नहीं करने देता। क्योंकि यह 18 साल शिवराज जी के थे। अच्छे थे कि खराब थे, लेकिन उनके ही थे। तन्खा ने कहा कि अमित शाह ने रिपोर्ट कार्ड जारी किया इसके दो कारण हो सकते हैं। एक हो सकता है अमित शाह जी आप पर विश्वास नहीं करते, आपको साइड लाइन कर दिया गया है। इसलिए उन्होंने पूरी कैंपेन अपने हाथ में ले ली और दूसरा आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस खत्म हो चुका है। मुझे इसमें दोनों की संभावना दिख रही है।

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि अमित शाह ने स्पष्ट संदेश दिया है कि शिवराज सिंह चौहान पर उन्हें भरोसा नहीं। जीतू पटवारी ने कहा कि पिछले 5 साल में गेहूं और धान पर न्यूनतम समर्थन मूल्य सिर्फ ₹200 बढ़ा है। 2022 में किसानों की आमदनी दोगुनी करने के वादे का क्या हुआ? पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कहा कि 30 जून 2023 को एक आदेश जारी किया गया जिसमें विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं में वित्त विभाग की अनुमति के बिना आवंटित राशि का उपयोग करने की मनाही कर दी गई। जिन विभागों के आवंटन पर रोक लगाई है उनमें स्कूल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा, पर्यावरण, पर्यटन, संस्कृति, एमएसएमई विभाग, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग शामिल हैं।
‘MP का काफिला क्यों लूटा इसका जवाब मिस्टर बंटाधार और कमलनाथ दें’, अमित शाह ने जारी किया BJP सरकार का रिपोर्ट कार्ड
चिकित्सा शिक्षा विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, लोक सेवा प्रबंधन, गृह विभाग, नर्मदा घाटी विकास विभाग, ऊर्जा विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग शामिल हैं। तरुण भारत ने पूछा की इन सब विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं को कांग्रेस सरकार ने तो बंद नहीं किया है, किंतु आज प्रदेश के विकास का रिपोर्ट कार्ड पेश करने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद बंद किया है।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News